भाभी जी घर पर है टीवी सीरियल की टीम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है बीते सोमवार को सेट से दो बुरी खबरें सामने आई शो के राइटर मनोज संतोषी का 49 साल की उम्र में निधन हो गया दूसरी तरफ विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख को भी देहरादून में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया यह सुनकर फैंस परेशान हो गए अब उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट सामने आया है.
एक्टर ने खुद बताया कि आखिर उनके साथ क्या हुआ था 60 साल के आसिफ शेख देहरादून में शूटिंग कर रहे थे एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान उनके पीठ में गंभीर ऐंठन का सामना करना पड़ा एक्टर स्प्लिट डिस्क की समस्या से जूझ रहे हैं अचानक उन्हें तेज दर्द उठा और साइटिका का अनुभव हुआ जिसके कारण वह चलने में असमर्थ हो गए उन्हें व्हीलचेयर पर मुंबई लाया गया अब वे दवा ले रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए आसिफ शेख ने बताया कि वह अपने घर पर आराम कर रहे हैं और रिकवरी मोड पर हैं उन्हें स्टेरॉइड इंजेक्शन और पेन किलर दिए जा रहे हैं और उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है एक्टर ने कहा “मुझे पिछले कुछ समय से स्लीप डिस्क की समस्या थी.
लेकिन इस बार यह बहुत गंभीर हो गई देहरादून में हमारे शो भाभी जी घर पर हैं कि शूटिंग के दौरान हमारा स्ेड्यूल बहुत बिजी था पिछले तीन-चार दिनों में हम एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे और सेकंड लास्ट डे हम पूरे दिन शूटिंग में बिजी रहे शाम को करीब 7:30 8:00 बजे मेरी पीठ में दर्द होने लगा 15-20 मिनट के छोटे ब्रेक के दौरान मैंने टीम से कहा मैं बस अपनी वैनिटी में जाऊंगा अपने पैर फैलाऊंगा और थोड़ा लेट जाऊंगा मुझे लगा कि थोड़ा आराम करने में मदद मिलेगी.
लेकिन जब वे मुझे शूटिंग के लिए बुलाने आए तो मैं सेट की ओर चलने लगा जो लगभग 100 से 150 मीटर दूर था और अचानक मुझे एहसास हुआ कि मैं चल नहीं सकता था मुझे बहुत ऐंठन हो रही थी और साइटिका के दर्द ने इसे और भी बदतर बना दिया मैं खड़ा नहीं हो सकता था या हिल भी नहीं सकता था.
उन्होंने आगे कहा “मैं ना तो खड़ा हो सकता था और ना ही चल सकता था मैंने किसी तरह अपना आखिरी शॉट दिया और होटल में चला गया मैंने भारी पेन किलर ली लेकिन इससे मुझे ज्यादा मदद नहीं मिली यह बहुत दर्दनाक था मैं मुश्किल से खड़ा हो पा रहा था मेरा बाया पैर सुन्न हो गया था साइटिका का दर्द मेरी एड़ी तक जा रहा था अगले दिन सभी ने मेरी हेल्प की सौभाग्य से उस दिन सीन के लिए मुझे कार में लेटना पड़ा किसी तरह हमने सीन को 1/2 घंटे में पूरा किया और मेरे डायरेक्टर ने मुझे राहत दी.
मेरे डायरेक्टर वास्तव में विचारशील थे और किसी तरह उन्होंने उस हिस्से को जल्द ही खत्म कर दिया एक्टर की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें व्हीलचेयर पर मुंबई लाया गया था उन्होंने कहा फिर मैं होटल आ गया और उन्होंने मुझे व्हीलचेयर दिलवाई व्हीलचेयर पर बैठना बहुत शर्मनाक था जिंदगी में कभी ऐसा नहीं हुआ मेरे साथ मुझे व्हीलचेयर पर मुंबई लाया गया मैं 18 तारीख को मुंबई पहुंचा और आराम कर रहा हूं.
मैंने अपने कुछ डॉक्टर दोस्तों से बात की सलाह के बाद डॉक्टर में से एक घर आया और मुझे स्टेरॉइड इंजेक्शन और पेन किलर दी हर दूसरे दिन मैं इंजेक्शन ले रहा हूं लेकिन जब तक सूजन कम नहीं होती है दर्द दूर नहीं होगा मुझे पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है मैं एमआरआई के लिए जा रहा हूं यह भी बीत जाएगा मैं हमेशा अपनी हेल्प के लिए सतर्क रहता हूं उन्होंने बताया कि उनका परिवार घबरा गया था.
उम्मीद है कि जल्द ठीक होकर काम पर वापस लौट सकेंगे फिलहाल एक हफ्ते और आराम करना होगा आसिफ शेख के इस हेल्थ अपडेट पर आपका क्या कहना है कमेंट कर हमें जरूर बताएं बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए देखते रहिए एबीवी एंटरटेनमेंट.