शादी के 12 दिन बाद आरती सिंह ने बनाया मीठा गोविंदा की भांजी की हुई पहली रसोई की रस्म अभी तक आरती ने नहीं चेंज किया सरनेम पति का नाम ना लगाने पर एक्ट्रेस की दोस्त गई भड़क बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा की भांजी आरती सिंह शर्मा अब हैप्पीी मैरिड है बीते महीने ही आरती ने बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी रचाई शाही ससुराल में ग्रैंड वेलकम के बाद आरती ने बीते दिन बहु पुराने की जिम्मेदारी उठाते हुए अपनी पहली रसोई की रस्म को भी निभाया और सभी को हलवा बनाकर खिलाया जिसकी खास तस्वीरों को खुद न्यूली वेड आरती सिंह ने ही अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर भी किया लाल साड़ी और 16 श्रृंगार कर आरती अपने ससुराल वालों के लिए मीठा बनाती हुई नजर आई आरती को यूं देख फैंस भी खूब खुश हुए और उनकी इन लेटेस्ट पिक्चर्स पर जमकर प्यार भी लुटाया.
लेकिन आरती के इस पोस्ट पर उनकी खास दोस्त ने ऐसी बात कह डाली जिसने सारे जमाने के अटेंशन को भी ग्रैब कर लिया भाई आखिर आरती की दोस्त और टीवी एक्टर जय भानुशाली की बीवी माहे विज ने उनकी तारीफ करने के बजाय उन्हें सरनेम बदलने की सलाह जो दे डाली जी हां आरती ने ससुराल में मीठा बनाया तो माही ने कमेंट कर कहा सरनेम बदल ले माही के इस कमेंट पर आरती ने कोई रिप्लाई तो अभी तक नहीं किया लेकिन यूज ने जरूर माही को निशाने पर ले लिया माही के कमेंट पर रिप्लाई कर एक शख्स ने कहा आप भी तो करो एक और शख्स ने कहा आप भी प्लीज भानुशाली कर दो नाम एक दूसरे शख्स का कमेंट आया कि आपने क्यों नहीं किया आज तक एक ने कहा बोल कौन रहा है पहले खुद तो कर लो इस तरह से और भी कई यूजर्स आरती को सपोर्ट और माही विज को ट्रॉल करते नजर आए बता दें कि गोविंदा की भांजी ने अपने नाम मारती के आगे सिंह और शर्मा लगाया हुआ है.
आरती ने अपने पिता की ओर से शर्मा और मां जैसी बुआ का सिंह सरनेम लगाया है वहीं दीपक चौहान सं शादी करने के बाद अभी तक आरती ने उनका सरनेम अपने नाम के आगे नहीं लगाया है आरती और दीपक की शादी को अब 12 दिन का वक्त हो गया है लेकिन अभी तक आरती ने खुद को चौहान नाम नहीं दिया है आपको बता दें कि 25 अप्रैल को आरती सिंह ने पूरे रीति रिवाजों के साथ अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संघ मुंबई के स्कन टेंपल में शादी रचाई थी जहां आरती एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं वहीं उनके पति बिजनेसमैन और एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के ओनर हैं दीपक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ब्रांड एंबेसडर भी है आरती की शादी काफी चर्चा में रही थी इस शादी में आरती के मामा गोविंदा ने अपनी भांजी को आशीर्वाद दिया था गोविंदा की भांजी ने हर किसी का ध्यान भी खींचा था.