सिंगर अरमान मलिक को लेकर बहुत बड़ी खबर आ रही है अरमान मलिक ने शादी रचा ली है जी हां बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम सिंगर अरमान मलिक शादी के बंधन में बंद गए हैं उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ को हमेशा के लिए अपना बना लिया है कुछ देर पहले अरमान और आशना ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचा ली अरमान ने अपने तो वहीं अरमान मलिक बेबी पिंक कलर की शेरवानी में दिख रहे हैं.
आशना को वरमाला पहनाते हुए अरमान काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं हालांकि ये शादी ट्रेडिशनल रीति रिवाजों से नहीं हुई है अरमान और आशना ने अग्नि के सात फेरे नहीं लिए हैं दोनों ने एक दूसरे को वचन देकर यह शादी रचाई है दोनों शादी के मौके पर बहुत खुश नजर आ रहे हैं.
अरमान ने शादी की इन पिक्चर्स को शेयर करते हुए लिखा है तू ही मेरा घर पिछले साल 22 अक्टूबर को अरमान और आशना ने सकाई की थी आशना और अरमान का एक बार ब्रेकअप भी हो गया था लेकिन फिर इसके बाद दोनों फिर से करीब आ गए दोनों साल 2017 में एक दूसरे से मिले थे.
लेकिन फिर अलग हो गए थे फिर उन्होंने 2019 में दोबारा डेटिंग शुरू की इसके बाद अरमान ने आशना को घुटने पर बैठकर प्रपोज किया था फिलहाल हमारी तरफ से अरमान और आशना को शादी की बहुत-बहुत बधाई.