इस वीकेंड रिलीज हुई है अर्जुन कपूर भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत स्टारिंग फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी यह फिल्म लव ट्रायंगल पर बेस्ड है कहानी एक ऐसे आदमी की है जो एक नई रिलेशनशिप में जा रहा होता है अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रहा होता है तभी उसकी एक्स की उसकी लाइफ में एंट्री हो जाती है और उसके बाद क्या कॉम्प्लिकेशंस होते हैं यह इस फिल्म में दिखाया गया है फिल्म रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी भी है.
और फिल्म को मुदस्सर अजज ने बनाया है अब इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शंस आ चुके हैं और पहले दिन के कलेक्शंस को देखकर यह कह सकते हैं कि अर्जुन कपूर जब भी आते हैं एक रिकॉर्ड तो बनाते हैं हाईएस्ट कलेक्शन का नहीं बल्कि लोएस्ट कलेक्शन का जी हां यर 2025 में जो फिल्में अभी तक रिलीज हुई है उन फिल्मों में से लोएस्ट में अर्जुन कपूर सेकंड लास्ट पर है सबसे बड़ी बात अर्जुन कपूर रकुल प्रीत और भूमि पेडनेकर जिन्होंने करीब-करीब एक दशक इस इंडस्ट्री में निकाल दिया है.
ये तीनों मिलकर भी फिल्म का उतना कलेक्शन नहीं ला पाए हैं जितना तो आजकल के न्यू कमर्स ले आए हैं क्योंकि अगर बात करें रविना टंडन की बेटी राशा थडानी की फिल्म आजाद की तो उस फिल्म ने पहले दिन ही डेढ़ करोड़ का कलेक्शन किया था ये राशा की पहली फिल्म थी और अगर बात करें खुशी कपूर और आमिर के बेटे जुनैद की फिल्म लव यापा की तो उस फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़ 25 लाख का कलेक्शन किया था.
अर्जुन कपूर की मेरे हस्बैंड की बीवी फिल्म डेढ़ करोड़ पर ही पहले दिन सिमट गई है जबकि फिल्म में एक हीरो है और दो हीरोइन हैं उसके बावजूद यह लोग तीनों मिलकर बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को उठा नहीं पाए जबकि अर्जुन कपूर की फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी को ऑफर के साथ रिलीज किया गया था.
एक टिकट पे एक टिकट फ्री रखा गया था तो फ्री में भी कोई इस फिल्म को नहीं देखना चाह रहा है वहीं बात करें विकी कौशल की फिल्म छावा की तो फिल्म का आठवां दिन था कल और आठवें दिन भी इस फिल्म ने 23 करोड़ का कलेक्शन किया है जितना शायद अर्जुन कपूर की इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन भी ना होगा अर्जुन कपूर का करियर ग्राफ अगर देखा जाए तो पिछले कुछ समय से उन्होंने हिट फिल्में तो दी ही नहीं है.
सिंघम अगेन उनकी बहुत ज्यादा बज वाली फिल्म थी लेकिन उस फिल्म से भी अर्जुन अपने लिए कुछ उखाड़ नहीं पाए ऐसे में अब अर्जुन के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स को लेकर चिंता हो रही है क्योंकि आने वाले टाइम में वो नो एंट्री टू में नजर आने वाले हैं नो एंट्री फिल्म बहुत ही शानदार फिल्म थी और ये फिल्म सुपरहिट थी अब क्या अर्जुन कपूर नो एंट्री टू के साथ नो एंट्री वाला जस्टिस कर पाएंगे.