बहुत-बहुत बधाई हो। जी हां, खान परिवार में नन्ही किलकारियां गूंज उठी हैं। घर में नन्हा मेहमान आ गया है। 58 साल की उम्र में अरबाज खान फिर से पापा बन गए हैं। उनकी दूसरी पत्नी सूरा खान ने अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है। जिस पल का इंतजार खान परिवार पिछले 9 महीनों से कर रहा था,
वो खुशी का लम्हा अब आ चुका है। खान परिवार की नई नवेली बहू शूरा की सुनी गोद भर गई है। खान परिवार की फैमिली में एक नन्हा मुन्ना बेबी सदस्य जुड़ गया है। सलमान खान फिर से बड़े पापा बन गए हैं। 3 दिन पहले ही शुरा की गोद भराई हुई थी जिसमें पूरा खान परिवार शामिल हुआ था,
बीते दिन ही सूरा को दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां खान परिवार के सदस्यों का आना-जाना लगा रहा। लेकिन अब खबर आई है कि शूरा और अरबाज माता-पिता बन गए हैं। शूरा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। अरबाज पहले से ही एक बेटे के पिता हैं। मलाइका से उनका बेटा अरहान है जो 22 साल का है,
उम्र के इस पड़ाव में आकर अरबाज खान एक बार फिर से पापा बन गए हैं। अरबाज ने साल 2023 के दिसंबर महीने में शुरा से शादी कर सबको चौंका दिया था। अरबाज का यह फैसला काफी शॉकिंग था। शुरा ने परिवार में आते ही एडजस्ट कर लिया और लाडली बहू बन गई। पिछले दिनों शुरा अपनी प्रेगनेंसी को लेकर काफी खबरों में बनी हुई थी,
लेकिन अब फाइनली जिंदगी का वो खूबसूरत पल आ गया है जब उन्हें अपनी औलाद का सुख मिला है। बता दें कि अरबाज के साथ-साथ शूरा की भी यह दूसरी शादी है। शूरा पहले से ही एक बच्ची की मां है लेकिन आज तक उन्होंने अपनी बेटी को छिपा कर रखा है। अरवाज और शुरा की उम्र में 18 साल का गैप है.