सलमान खान की दबंग फिल्म को लेकर फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने शॉकिंग खुलासे किए हैं। अभिनव कश्यप ने कहा कि खान परिवार ने उनके साथ डर्टी गेम खेला। जब दबंग फिल्म वो बना रहे थे तब तक तो फुल उनसे काम लिया। लेकिन जैसे ही फिल्म बन गई और खान परिवार ने फिल्म का पहला कट देखा तो उन्हें लगा कि यह तो बहुत अच्छी फिल्म बन गई तो उन्होंने अब मेरा क्रेडिट जीनना शुरू कर दिया,
उन्होंने अरबाज़ को सेटअप करना शुरू कर दिया। खान परिवार अरबाज़ का करियर बनाना चाहता था। अरबाज़ खान के लिए एक इनकम का सोर्स खड़ा करना चाहता था। दबंग फिल्म के डायरेक्टर के रूप में अगर अरबाज़ खान का नाम आ जाता तो अरबाज़ को एक सक्सेसफुल डायरेक्टर माना जाता। यही वजह है कि पूरी फिल्म अभिनव कश्यप ने बनाई,
उसके बावजूद मार्केटिंग के टाइम पर खान परिवार ने अभिनव कश्यप के साथ खेल खेल लिया और उन्हें पूरे मार्केटिंग कैंपेन से अलग रखा और खुद दावे किए कि यह फिल्म तो अरबाज की ही है। अरबाज ने ही ये फिल्म बनाई। पूरा कांसेप्ट जो है वो अरबाज का ही है। अभिनव कश्यप ने कहा कि इस इंडस्ट्री में ऐसा ही होता है,
जब आप एक हिट फिल्म देते हैं तो उसका क्रेडिट लेने सब दौड़ जाते हैं। लेकिन जब आप एक फ्लॉप फिल्म देते हैं तो पूरा का पूरा इल्जाम सिर्फ और सिर्फ डायरेक्टर पर लगाया जाता है। ऐसा मेरे साथ तब हुआ जब मैंने रणबीर कपूर को लेकर बेशर्म फिल्म बनाई। रणबीर कपूर और कपूर खानदान ने पूरे मीडिया में मेरी बदनामी की,
और दबंग टाइम पर पूरे खान परिवार ने फिल्म के लिए वाहवाही लौटी। कुछ इस तरह की पॉलिटिक्स मेरे साथ इस इंडस्ट्री में हुई है। अभिनव कश्यप ने कहा कि खान परिवार के इसी दोगले व्यवहार की वजह से मैंने दबंग टू फिल्म नहीं की। मुझे पता था वो लोग फिल्म में इनिशियली मुझे इसलिए लेना चाहते थे,
क्योंकि मुझसे वो फिल्म की स्क्रिप्ट चाहते थे। अगर मैं उन्हें स्क्रिप्ट दे देता तो उसके बाद वो मुझे वहीं से आउट कर देते और अरबाज़ को मेरी जगह लगा देते। खान परिवार अरबाज़ का करियर बनाना चाहता था। अरबाज के लिए धंधा सेट करना चाहता था।