आज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया विराट के इस कदम से अनुष्का शर्मा इमोशनल हो गई हैं उन्होंने विराट को विदाई देकर सभी फैंस को भावुक कर दिया है अब से कुछ देर पहले विराट ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर सन्यास का ऐलान किया विराट के इस कदम से फैंस काफी दुखी हो गए हैं.
पूरी दुनिया में विराट के फैंस उन्हें आखिरी विदाई देने टूट पड़े हैं इस बीच विराट की जीवन साथी अनुष्का ने एक पोस्ट में इमोशनल होते हुए लिखा है लोग रिकॉर्ड्स और मील के पत्थर की बातें करेंगे लेकिन मुझे हमेशा वो आंसू याद रहेंगे जो तुमने कभी किसी को नहीं दिखाए वो जंगे जो बस तुमने अकेले लड़ी और वो बेइंतहा मोहब्बत जो तुमने इस खेल के इस फॉर्मेट को दी मुझे पता है कि इस सब ने तुमसे बहुत कुछ लिया है.
हर टेस्ट सीरीज के बाद तुम थोड़े और समझदार लौटे थोड़े और विनम्र और तुम्हें इस सफर में यूं बदलते देखना मेरे लिए एक सौभाग्य रहा है किसी की वजह से मैंने हमेशा सोचा था कि तुम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को सफेद कपड़ों में अलविदा कहोगे लेकिन तुमने हमेशा अपने दिल की सुनी है और इसलिए आज बस इतना कहना चाहती हूं तुम इस अलविदा के हर एक लम्हे के सच्चे हकदार हो.
अनुष्का की इस पोस्ट ने लोगों को इमोशनल कर दिया है अब से कुछ देर पहले विराट ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान करते हुए एक पोस्ट में लिखा टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा इससे मेरी परीक्षा ली मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाया जिन्हें मैं अपने जीवन भर याद रखूंगा सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है.
शांत परिश्रम लंबे दिन छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं विराट कोहली ने 20 जून 2011 को टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था किंग कोहली ने 123 टेस्ट क्रिकेट खेले हैं इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए कोहली ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं पिछले साल कोहली ने T20 वर्ल्ड कप जीतकर उस फॉर्मेट से भी सन्यास ले लिया था.