विराट-अनुष्का विदेश जा रहे है बसने? बच्चों के लिये कोहली क्रिकेट से लेंगे संन्यास…

क्या बच्चों के साथ लंदन शिफ्ट होने की है अनुष्का और विराट की प्लानिंग क्या फैमिली के लिए रिटायरमेंट क्रिकेट से ले लेंगे कोहली क्या विरुष्का इंडिया छोड़ विदेश में बस जाएंगे यह सभी वह सवाल हैं जो इस वक्त सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के मायूस फैंस कर रहे हैं आखिर कोहली ने अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में सरेआम बात जुकी है और कोहली की स्टेटमेंट को सुन फैंस ने यह हिंट समझ लिया है कि जल्द ही विराट और अनुष्का अपने बच्च के साथ इंडिया छोड़ लंदन में शिफ्ट होने वाले हैं कुछ वक्त पहले ही अनुष्का शर्मा बेटे अकाई के जन्म के बाद इंडिया लौटी है.

अभी एक महीना भी नहीं हुआ कि अनुष्का और विराट के लंदन शिफ्ट होने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है और इन खबरों को हवा खुद विराट नहीं दी है वह भी हाल ही में अपने एक बयान से जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और विराट के इस बयान को सुन उनके फैंस इमोशनल हो गए हैं अनुष्का और विराट के बारे में यह तो हर कोई जानता है कि ये दोनों फैमिली पर्सन है जहां अनुष्का 6 साल से अपनी फैमिली संग ही टाइम स्पेंड कर रही है और एक्टिंग से उन्होंने ब्रेक लिया हुआ है तो लगता है कि अब विराट भी कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं दरअसल हाल ही में कोहली का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें विराट ने हिंट दिया कि वह बच्चों के साथ लंदन शिफ्ट हो सकते हैं विराट ने कहा एक खिलाड़ी के रूप में हमारे करियर की एक एक्सपायरी डेट होती है मैं बस पीछे की ओर काम कर रहा हूं मैं हमेशा के लिए नहीं खेल सकता मुझे यकीन है कि तब तक मुझे कोई पछतावा नहीं होगा.

जब तक मैं खेल रहा हूं मैं अपना सब कुछ दूंगा लेकिन एक बार जब मैं खेल लूंगा तो मैं चला जाऊंगा आप मुझे काफी समय तक नहीं देख पाएंगे अब कोहली की बातों से अटकले लगाई जा रही हैं कि विराट शायद पत्नी अनुष्का शर्मा और उनके दो बच्चों वामिक और अकाई के साथ विदेश जाने की सोच रहे हैं इस साल की शुरुआत में वह मीडिया की सुर्खियों से दूर थे अब खबरें हैं कि वह अपने दो बच्चों की परवरिश के लिए यूके जाकर वहीं बस सकते हैं बता दें कि अनुष्का ने अपने दूसरे बच्चे को लंदन में ही जन्म दिया है प्रेगनेंसी के वक्त ही अनुष्का पति विराट और बेटी वामिका के साथ लंदन चली गई थी और वहीं उन्होंने बेटे अकाई को जन्म दिया इस महीने ही दिलीवरी के बाद एक्ट्रेस वापस इंडिया लौटी हैं लेकिन अब विराट के वायरल बयान से लग रहा है कि कोहली की फैमिली लंदन में शिफ्ट हो सकती है अब ऐसा होता है या नहीं यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा जहां अनुष्का जल्द फिल्म चक द एक्सप्रेस में नजर आने वाली है और इस फिल्म से वह 6 साल के बाद एक्टिंग की दुनिया में कमबैक कर रही हैं तो दूसरी तरफ विराट इस वक्त आईपीएल में बिजी है तो अनुष्का भी इंडिया आते ही अपने डियर हबी को सपोर्ट करने में जट गई हैं वह पति के कई मैच देखने पहुंची थी और विराट को मोटिवेट करते हुए भी नजर आई थी.

Leave a Comment