अनुपम खेर ने पहली बार पत्नी किरण खेर के साथ बच्चे न होने पर बात की..

70 साल की उम्र में पहली बार अनुपम खेर अपने बच्चे के लिए तरस रहे हैं। अनुपम खेर ने दो शादियां रचाई। उनकी पहली शादी मधुमती कपूर से हुई थी जो कुछ महीनों में ही टूट गई। उन्होंने दूसरी शादी 40 साल पहले किरण खेर के साथ रचाई। शादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी अनुपम खेर को औलाद का सुख नहीं मिला है,

पहली बार अनुपम ने अपना बच्चा ना हो पाने का दर्द बयां किया है। अनुपम ने बताया है कि किरण एक बार गर्भवती हो गई थी। दरअसल राज श्रमानी से बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि किरण उनके बच्चे की मां इसलिए नहीं बन पाई,

क्योंकि वह कंसीव नहीं कर सकी। जब अनुपम से उनके स्टेटमेंट के बारे में पूछा गया कि उन्हें अपनी आंखों के सामने एक बच्चे को बड़ा होते ना देख पाने के कारण कुछ खालीपन लगता है। जिसके जवाब में अनुपम ने कहा कि उन्हें पहले नहीं लगता था लेकिन जैसे ही वो 60 साल के हुए तो उन्होंने इस बारे में सोचना शुरू किया,

अनुपम ने कहा, मैंने बच्चों के साथ काफी काम किया है। मेरे फाउंडेशन ने काम किया है। मुझे बच्चे बहुत पसंद है। मैं एक शो करता था समथिंग टू अनुपम अंकल जो कि एक चिल्ड्रन शो था। किसी ने मुझसे पूछा कि क्या आप यह फील कर,

सकते हो? मैंने कहा हां और यह सच है। अनुपम खेर से पूछा गया कि क्यों उनके खुद के बच्चे नहीं हुए? तो उन्होंने बताया किरण कंसीव नहीं कर पा रही थी और जब उन्होंने एक बार कंसीव किया तो बच्चा सही हिसाब से नहीं बढ़ रहा था। इसके बाद मैं काम में बिजी रहा और फिर सिकंदर भी था,

वह 4 साल का था जब मेरी लाइफ में आया। जब मेरी किरण से शादी हुई तो कुछ मिसिंग नहीं लगा। अनुपम खेर से पहले किरण की शादी मुंबई के बिजनेसमैन गौतम बेरी के साथ हुई थी। हालांकि जल्द दोनों का तलाक हो गया। जिस साल किरण का गौतम से तलाक हुआ उसी साल,

1985 में उनकी शादी अनुपम खेर के साथ हो गई। किरण जब विदा होकर अनुपम के घर आई तो उनके साथ उनका 4 साल का बेटा सिकंदर भी था। सिकंदर और अनुपम ने तुरंत एक दूसरे को अपना लिया। आज भी दोनों के बीच बाप बेटे का बॉन्ड है। लेकिन अनुपम अपनी औलाद पैदा नहीं कर सके.

Leave a Comment