अभी कुछ ही समय पहले जावेद अख्तर ने संदीप वांगा रेड्डी और रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के लिए कहा था कि अगर एनिमल जैसी फिल्म जिसमें एक मर्द कहता है कि औरतों को मारना ठीक है और एक मर्द औरत को अपना जूता चाटने के लिए कहता है वैसी फिल्में हिट हो जाती है तो यह सोसाइटी के लिए बहुत ही डेंजरस है यानी कि उन्होंने सीधे सीधे एनिमल फिल्म के हिट होने को डेंजरस बताया था इसका जवाब देते हुए एनिमल फिल्म के डायरेक्टर सं वांगा रेड्डी ने जावेद अख्तर को जवाब देते हुए कहा था.
कि जावेद अख्तर ने अपने बेटे फरान अख्तर की मिर्जापुर नहीं देखी इसके अंदर भर-भर के गालियां हैं जब मैंने इस सीरीज को देखना शुरू किया मैं पूरी देख भी नहीं पाया कुछ ही सींस देखे और वो देखकर भी मुझे उल्टी आने लगी जावेद अख्तर मेरी फिल्म एनिमल के लिए बात कर रहे हैं वो अपने बेटे का काम नहीं देख रहे क्या उन्होंने फरान अख्तर की मिर्जापुर नहीं देखी कुछ इस तरह से संदीप वांगा रेड्डी ने तब जावेद अख्तर को जवाब दिया था और अब जावेद अखतर ने अपने लेटेस्ट मीडिया इंटरेक्शन में संदीप वांगा रेड्डी के इस इल्जाम पर बात की है.
जावेद अख्तर ने कहा है कि 53 इयर्स के मेरे करियर में संदीप वांगा रेड्डी एक फिल्म एक डायलॉग एक गाना तक नहीं निकाल पाया जिसमें कुछ गलत हो तो इसीलिए उसे मेरे बेटे के ऑफिस में घुसना पड़ा और उसमें से भी एक टीवी सीरियल उसने ढूंढ के निकाला वो टीवी सीरियल जिसमें ना फरान ने एक्ट किया है ना ही उसे लिखा है और ना ही डायरेक्ट किया है बस प्रोड्यूस किया है एक्सल एंटरटेनमेंट उसकी कम है और ये बहुत सारी चीजें प्रोड्यूस करते हैं.
और उन्हीं में से यह एक प्रोजेक्ट था मैं बहुत खुश हूं कि मेरे 53 इयर्स के करियर में तुम एक भी ऐसी चीज नहीं निकाल पाए और तुम पर बहुत शर्म आती है मुझे हालांकि सेम इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि उन्होंने संदीप वांगा रेड्डी को एज अ डायरेक्टर कुछ नहीं कहा है उन्होंने बस ऑडियंस की चिंता जताई है.
कि ऑडियंस का क्या होगा अगर इस तरह के फिल्में चलने लगेगी तो संदीप फंगा रेड्डी एक डायरेक्टर हैं उन्हें पूरी फ्रीडम है वह अपनी कहानी बना सकते हैं कुछ इस तरीके से जावेद अखतर ने अपनी बात को संभाला हालांकि जो कहना था उन्होंने क्लियर कट कह दिया अब यह देखना होगा कि संदीप वांगा रेड्डी जावेद अख्तर को क्या जवाब देते हैं.