सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह कहाँ हैं? क्या वह उससे मिलने अस्पताल गई थी..

सैफ अली खान पर हमले के बीच उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह कहां है क्या वह सैफ को देखने के लिए अस्पताल पहुंची हैं या आज भी उनकी नाराजगी इतनी ज्यादा है कि वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे सैफ की शक्ल तक नहीं देखना चाहती सैफ को अस्पताल में देखने के लिए अमृता की बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम पहुंचे थे सारा और इब्राहिम काफी परेशान थे लेकिन मीडिया की नजरें सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह को ढूंढती रही अमृता लाइमलाइट से हमेशा दूर रहती है.

उन्हें मीडिया में आना भी पसंद नहीं है मीडिया की गिद्द जैसी नजरें भी अमृता को ढूंढ नहीं सकी माना जा रहा है कि अमृता अस्पताल नहीं आई वह फोन पर ही सारी अपडेट ले रही हैं तलाक के बाद कभी उन्होंने सैफ का सामना नहीं किया हालांकि उनके दिल में सैफ के लिए हमदर्दी है अमृता और सैफ के बीच बहुत प्यार रहा है सैफ ने 1991 में अपने घर वालों के खिलाफ जाकर अमृता से शादी रचाई थी अमृता सैफ से उम्र में 12 साल बड़ी थी.

सैफ अमृता के लिए दीवान थे दोनों की मुलाकात राहुल रवेल की फिल्म यह दिल्लगी के सेट पर हुई थी इस फिल्म से सैफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी शूटिंग के दौरान ही सैफ अमृता से प्यार करने लगे थे हालांकि अमृता सैफ को लेकर श्यर नहीं थी एक दिन सैफ ने अमृता को बाहर डिनर के लिए इनवाइट किया तो उन्होंने यह कहकर इंकार कर दिया कि उन्हें बाहर जाना पसंद नहीं है इसके बाद सैफ सीधा अमृता के घर पहुंचे और दो दिनों तक उनके घर में उनके साथ रहे इस दौरान दोनों नजदीक आ गए और सैफ ने फैसला कर लिया.

कि वह अमृता से शादी करेंगे न महीने की डेटिंग के बाद सैफ और अमृता ने साल 1991 में छिपकर सीक्रेट वेडिंग कर ली शादी के बाद अमृता ने दो खूबसूरत बच्चों को जन्म दिया लेकिन फिर उनकी हंसती खेलती जिंदगी को किसी की नजर लग गई शैफ ने अमृता को छोड़ दिया और दूसरी लड़की के साथ लिविन में रहने लगे तब तक सैफ और अमृता का तलाक भी नहीं हुआ था आखिरकार 2004 में सैफ अमृता का तलाक हो गया.

तलाक के बाद सैफ करीना को डेट करने लगे और में उनसे शादी कर ली अमृता ने सैफ और करीना की शादी में खुद अपने बच्चों को तैयार करके भेजा था अमृता ने कभी करीना से नफरत नहीं की वहीं करीना ने भी अमृता के लिए हमेशा सम्मान दिया हो सकता है कि सेफ को देखने के लिए अमृता अस्पताल पहुंचे लोगों की निगाहें अमृता पर बनी हुई हैं.

Leave a Comment