बेताब के जरिए अभिनेता सनी देवल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी यूं तो बेताब उनकी पहली डवू फिल्म थी और इस फिल्म के जरिए उन्होंने अपनी अमीर छाप छोड़ी अब इन्हें भले ही उन्हें विरासत में मिली हो लेकिन सबके बावजूद उन्होंने अपने मेहनत और काबिलियत के दम पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग व खास पहचान बनाई 1983 में आई इस फिल्म के जरिए अब एक ऐसा किस्सा काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिस किस्से का खुद खुलासा फिल्म के लीड एक्ट्रेस अमृता सिंह ने किया आइए चलिए जानते हैं.
कि अमृता सिंह ने शनि देवल के साथ काम करने को लेकर अपना क्या एक्सपीरियंस शेयर किया है जैसे कि आप सभी जानते हैं कि बेताब फिल्म में सनी देवल और अमृता सिंह ने अपना डेब्यू किया था फिल्म के सेट पर जब सनी देवल पहली बार उनके सामने आए तो वो उन्हें बहुत अजीब लगे फिर आगे क्या-क्या हुआ इसके बारे में अब उन्होंने खुलकर बातचीत की है अब इस फिल्म को रिलीज हुए तकरीबन 40 साल से ज्यादा समय हो गए और 40 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म की खुमारी भी आज भी कई लोगों के जहन में बसी हुई है.
इस फिल्म ने बॉक्स पर धमाल मचा दिया था वो फिल्म के गाने आज भी लोगों को बहुत पसंद आते हैं और कहानी भी लोगों के दिलों को छू जाती है उसी फिल्म में सनी देवल और अमृता सिंह ने डेब्यू किया था उस फिल्म का नाम था बेताब अमृता सिंह अपने समय में काफी चुलबुली एक्ट्रेस हुआ करती थी और सनी देवल तब भी शांत रहना पसंद करते थे और आज भी वह शांत ही रहते हैं अमृता सिंह ने इस बात का खुलासा कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में किया था कपिल शर्मा के पुराने कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में अमृता सिंह अपनी फिल्म टू स्टेट्स के प्रमोशन के लिए आई थी.
उस दौरान उन्होंने जिक्र किया था कि सनी देवल में पहली फिल्म से लेकर अब तक क्या बदलाव नहीं आए हैं अब होता यू है कि शो के दौरान कपिल शर्मा ने अमृता सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कहा था कि इन्होंने ऐसे हीरो के साथ काम किया सनि देवल जो आज तक शर्मिल है हमारे शो में आकर थोड़े खुल गए थे आपने उनके साथ पहली फिल्म की थी और स्क्रीन पर नजर भी आता है वैसे वो पूरे एंग्री यंग मैन लेकिन जब रोमांस करते हैं तो थोड़ा तो यह बताइए उनके साथ कैसा एक्सपीरियंस था तो इस बात का जवाब देते हुए अमृता सिंह का कहना था कि दोनों की पहली फिल्म थी.
बात तो वो बिल्कुल भी नहीं करता था आज भी नहीं करता है पता नहीं शनी में क्या दिक्कत है थोड़ा रिजर्व और शर्मीला है पता नहीं बहुत अजीब लगता है क्योंकि मैं बिल्कुल भी शर्मीली लड़की नहीं हूं मेरा ब मतलब है उस समय अब तो मैं भूमन हूं जब मैं बेताब कर रही थी तब मैं लड़की थी यार मैं जब सेट पर जाऊं तो सोचूं कि यहां पर हीरो कौन है मैं या ये और ऊपर भी नहीं दिखता था जितना मुझे उतना जवाब देता था डायरेक्टर बोलता था तू लड़की को देख प्यार कर लेकिन वो घबरा घबरा कर सीन करता था तो ऐसे में दोस्तों आप भी समझ सकते हैं.
कि सनी देवल अपने जमाने में कितने ज्यादा शर्मीले हुआ करते थे और आज भी वो शर्मीले हैं लेकिन जब फिल्मों में मारधाड़ की बारी आती है तो सनी देवल जैसा कोई भी नहीं है वैसे बात करें अगर बेताब फिल्म की तो ये सनी पाजी और अमृता सिंह की डवू फिल्म थी जिसे 5 अगस्त 1983 को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था इस फिल्म का निर्देश राहुल रवेल के हाथों से हुआ था और यह एक रोमांटिक फिल्म थी इस की कहानी को उस समय खूब पसंद किया गया था.