बच्चन परिवार में कलह के बीच भर आया बिगबी का दिल जब दादी जया और बुआ श्वेता ने नहीं दिया साथ तो अमिताभ ने निभाया दादा होने का फर्ज पोती आराध्या पर हुआ बिग बी को गर्व बच्चन परिवार से इन दिनों लगातार फूट की खबरें सामने आ रही हैं इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जया से परेशान होकर बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या ने अपना ससुराल छोड़ दिया है और अपनी मां के घर चली गई हैं परिवार को इस तरह टूटता देख सबसे ज्यादा परेशान अमिताभ है हैं अमिताभ ने हमेशा अपने परिवार को जोड़े रखा है जहां एक तरफ लोग अपने बच्चों की शादी करते ही उन्हें अलग कर देते हैं.
अमिताभ ने अभिषेक और ऐश्वर्या को अपने साथ एक घर में ही रखा लेकिन उन्हें क्या पता था कि एक दिन यही उनके घर में कलह की वजह बन जाएगी बह ऐश्वर्या ससुराल से नाराज हैं और ऐसे में अमिताभ उन्हें मनाने और परिवार को जोड़े रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हाल ही में अमिताभ अपनी पोती आराध्या के स्कूल में एनुअल डे पर पहुंचे थे यहां आराध्या ने परफॉर्म किया आराध्या की इस परफॉर्मेंस से अमिताभ का सीना गर्व से चौड़ा हो गया और उन्होंने पोती की तारीफ करते हुए एक ट्वीट में लिखा संतान की उपलब्धियों पर गर्व और खुशी होती है.
आराध्या के एनुअल डे पर जहां अमिताभ अभिषेक ऐश्वर्या और उनकी मां वृंदा राय पहुंची तो वहीं दादी जया और बुआ श्वेता ने इससे दूरी बनाकर रखी वो दोनों आराध्या की परफॉर्मेंस देखने नहीं आई सोशल मीडिया पर भी उन्होंने आराध्या को लेकर कुछ पोस्ट नहीं किया अमिताभ ही हैं जो अभी तक बच्चन परिवार को जोड़ने में पूरी जी जान लगाए हुए हैं वह किसी कीमत पर नहीं चाहते कि उनकी बहू ऐश्वर्या उनसे दूर जाए और इसीलिए वह सब कुछ छोड़कर ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ आराध्या के एनुअल डे में पहुंचे थे हालांकि इससे पहले जया बच्चन और श्वेता अगस्तिन की फिल्म द आर्चीज के प्रीमियर पर आई थी वहां ऐश्वर्या और अभिषेक भी थे लेकिन अब अपनी ही पोती आराध्या की परफॉर्मेंस को उन्होंने नहीं देखा.