अब तक तो सिर्फ सास जया कर रही थी भेदभाव लेकीन अब खुद अमिताभ ने भी करदी ओछी हरकत…

बच्चन परिवार में ऐश्वर्या के साथ सौतेला व्यवहार होता है इसके लिए जया बच्चन और श्वेताभ बच्चन को तो बहुत गालियां पड़ी है लेकिन अब इस लिस्ट में नाम शामिल हो गया है सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का भी आखिर अमिताभ बच्चन ने ऐसा क्या किया है कि लोग कह रहे हैं कि अमिताभ बच्चन से यह उम्मीद नहीं थी ठीक है जया और श्वेता तो ऐश्वर्या के साथ भेदभाव करती होगी सास बहू या ननद भाभी के किस्से तो मशहूर है लेकिन ससुर को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए आखिर अमिताभ बच्चन ने क्या किया है कि सोशल मीडिया पर लोग उन्हें कॉल आउट कर रहे हैं.

चलिए मैं आपको बताती हूं एक्चुअली अमिताभ बच्चन का एक फैन क्लब है जिसने कजरारे का सॉन्ग शेयर किया और उस सॉन्ग को शेयर करते हुए लिखा 19 इयर्स ऑफ बंटी एंड बबली और कजरारे सॉन्ग शेयर किया इसी पोस्ट को री शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा कि ये गाना आज भी अटेंशन गेन करता है और लोग इसे आज भी प्यार देते हैं और इस गाने को लेकर बेस्ट मेमोरीज ये है कि अभिषेक के साथ मैंने स्टेज पर लाइव परफॉर्म किया हुआ है अमिताभ बच्चन की य पोस्ट अब बहुत लोगों का ध्यान खींच रही है क्योंकि इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या का जिक्र तक नहीं किया जबकि ऐश्वर्या इस पूरे गाने का चाम थी और अमिताभ और अभिषेक के साथ थ्रू आउट इस सॉन्ग में नजर आई आखिर अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या का इस गाने में जिक्र क्यों नहीं किया.

इसी के बाद अब लोग अमिताभ से सवाल पूछ रहे हैं कि एटलीस्ट ऐश्वर्या का नाम तो मेंशन करते वो सिर्फ आपकी को एक्ट्रेस नहीं थी इस गाने में बल्कि आपके घर की बहू भी है एक यूजर ने कहा माफ माफी मांगना चाहूंगा लेकिन आपको बता दूं कि कजरारे गाना सिर्फ ऐश्वर्या का था आप और अभिषेक तो सपोर्टिंग एक्टर्स थे एक और यूजर ने कहा कि क्रेडिट पूरा ऐश्वर्या राय को जाता है आपके होने से यह गाना पॉपुलर हुआ लेकिन यह गाना रिकॉर्ड तोड़ बना ऐश्वर्या राय की वजह से कुछ इस तरीके से लोगों ने अमिताभ को ऐश्वर्या याद दिला दी.

Leave a Comment