हमारे इंडस्ट्री के बॉलीवुड के जो मेगा स्टार हैं मिलेनियम स्टार हैं अमिताभ बच्चन उन्होंने अपना जो प्रतीक्षा पुराना वाला बंगलो है जहां वह पहले रहा करते थे वह अपनी बेटी श्वेता नंदा को गिफ्ट कर दिया है उसमें एक छोटी सी गलती यह हुई कि मैंने बताया आपको कि जो कीमत बताई गई है बंगले की वह 50 करोड़ के आसपास है असल में कीमत जो है बताई गई है कीमत इसकी असल में इससे कहीं ज्यादा है और जो उस पर स्टांप ड्यूटी भरी गई है वह करीब 50 65000 की स्टांप ड्यूटी है कुछ लोग कंफ्यूज हो रहे थे कि उस पर 50 करोड़ के बंगले पर 50 करोड़ की स्टम ड्यूटी कैसे हो सकती है उसके बाद बहुत सारे लोगों के मैसेजेस आए कि आप हमें डिटेल में बताइए कि अमिताभ बच्चन के पास और कितने घर हैं कहां-कहां बंगलोज हैं.
पहले कहां रहते थे दिल्ली में थे तो कहां रहते थे क्या दिल्ली वाला घर भी है ऐसे तमाम सवाल मेरे पास आ रहे थे तो कुछ डिटेल्स मैंने निकाली हैं जो मैं आपको इस वीडियो में बताने जा रहा हूं मैं आपको य डिटेल्स बताऊं उससे पहले मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगा कि अगर आप मेरे चैनल को सब्सक्राइब कर ले तो बेहतर होगा ताकि जब भी मैं कोई वीडियो अपलोड करता हूं तो उसकी जानकारी आप तक पहुंच सके अब पहले तो मैं आपको बता ही चुका हूं कि यह 16840 स्क्वायर फीट में बना हुआ बंगलो है प्रतीक्षा जो जिसकी कीमत उन्होंने बताई 50 करोड़ 63 लाख और उसे अपनी बेटी श्वेता को गिफ्ट कर दिया अब देखिए इसमें यह भी कहा जा रहा है कि इस प्रतीक्षा बंगलो के अलावा चार और बंगलोज हैं अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के पास एक तो है जलसा जिसमें वह खुद रहते हैं.
यह उन्हें दिया था सत्ते पर सत्ता के बाद उन्हें गिफ्ट में मिला था या यूं कहे कि मेहनताना के तौर पर मिला था इस समय अमिताभ बच्चन की उम्र करीब 81 साल की है 81 इयर्स ओल्ड है उनकी जो कुल इस समय बताई जाती है जो वर्थ है नेटवर्थ है वो करीब 3390 करोड़ की है यानी राउंड फिगर में आप 3400 करोड़ की नेटवर्थ मान सकते हैं फिल्म इंडस्ट्री में करीब 544 साल 54 इयर्स यह गुजार चुके हैं और मैं आपको यह भी बता दूं कि उनकी एक फिल्म की जो कीमत होती है जो प्राइस होती है 15 से 20 करोड़ रुपए वो चार्ज करते हैं अब मुंबई आने से पहले यह जिस बंगले में रहते थे वह है दिल्ली का सोपान बंगला अब यह बेचा जा चुका है लेकिन मैं आपको बता दूं कि अमिताभ बच्चन मुंबई शिफ्ट हो इससे पहले उनके जो पेरेंट्स हैं हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन यह लोग दिल्ली में सोपान नाम के बंगलों में रहते थे.
और बताया जाता है कि यह बच्चन फैमिली का पहला घर था हरिवंश राय बच्चन 1980 तक सोपान में अपने पोएट्री सेशन भी होस्ट किया करते थे यह बंगला अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन के नाम पर रजिस्टर्ड था उनके निधन के बाद 2021 में अमिताभ बच्चन ने सोपान को बेच दिया उनका यह घर साउथ दिल्ली के गुलमोहर पार्क में बना हुआ था रिपोर्ट्स बता द है कि अमिताभ बच्चन ने यह घर 2 करोड़ रुप में बेचा था 2021 में अमिताभ बच्चन का यह घर जो है यह निजन ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीओ हैं अवनी बदर उन्होंने खरीदा है और अवनी बदर जो है 35 सालों से बच्चन परिवार के फैमिली फ्रेंड रहे हैं अमिताभ बच्चन के 418 स्क्वायर मीटर के इस घर की रजिस्ट्री 7 दिसंबर 2021 को अवनी बदर के नाम कर दी गई थी अब बात करते हैं प्रतीक्षा की जिसे उन्होंने अपनी बेटी श्वेता को दिया है इस बंगले के बारे में कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन ने यह बंगला 8 लाख में खरीदा था ये तो आप जानते ही हैं कि अमिताभ बच्चन जब स्ट्रगल के दिनों में वो महमूद के घर रहा करते थे जो कॉमेडियन महमूद हुए हैं और उस वक्त उनके पास रहने को घर नहीं था.
लेकिन आज वह प्रतीक्षा जलसा जनक वत्स और आशियाना ऐसे पांच बंगलों के व मालिक बने सबसे पहला बंगला प्रतीक्षा उन्होंने 1975 में यानी जंजीर से जब वह स्टार बन गए उसके 2 साल बाद ₹ लाख में खरीदा और वह सालों तक इसी बंगले में रहते रहे सारे सोशल फंक्शन उनके घर की होली पार्टी जो बहुत मशहूर है वह सब यहीं होती थी और अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी भी इसी बंगलो में हुई प्रतीक्षा के पास ही जलसा बंगलो है जहां इस समय अमिताभ बच्चन और उनका पूरा परिवार रहता है जिसकी कीमत करीब 112 करोड़ रुपए की है जलसा करीब 1025 स्क्वायर फीट में बना हुआ है और यह 1982 में उन्हें गिफ्ट मिला था यानी 1973 में जंजीर हिट होती है 1975 में व दीक्षा खरीदते हैं 8 लाख र में और 1982 में इन्हें गिफ्ट मिल जाता है जलसा अमिताभ बच्चन की फिल्म सत्य पर सत्ता 1982 में रिलीज हुई थी.
और इस फिल्म की कामयाबी के बाद इसकी कामयाबी से खुश होकर जो फिल्म के प्रोड्यूसर थे माफ कीजिएगा डायरेक्टर थे रमेश सिप्पी उन्होंने यह बंगला उन्हें गिफ्ट किया था और कुछ सालों बाद फिर अमिताभ बच्चन जो थे इस बंगले में रहने के लिए आ गए सोशल मीडिया पर एक्टिव बिग बी अक्सर जलसा की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं तो अगर आपने उनके ब्लॉग को फॉलो किया होगा तो आप इन्हें इन तस्वीरों को देख सकते हैं जलसा के लिविंग रूम की एक दीवार पर हरिवंश राय बच्चन और परिवार के अन्य तस्वीर सदस्यों की तस्वीरें बनी हुई हैं और इसके दूसरी तरफ वाली दीवार में एक शेल्फ में किताबें रखी हुई है और यह आपने काफी देखा होगा इस घर को काफी अ अच्छे एंटीक पेंटिंग्स वगैरह से सजाया गया है इस घर से बिल्कुल वॉकिंग डिस्टेंस पर मुझे मौका मिला है कई बार जाने का जनक बंगलो है.
जहां पर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का ऑफिस है अगर कदमों का फासला आप गिने तो 50 कदम भी नहीं होगा 50 कदम की दूरी पर है और यहीं पर एक और बंगला है वत्स के नाम से यह जो वत्स बंगला है इसे एक बैंक को लीज पर दिया गया है तो पूरी जो लोकैलिटी है आप देखें वो पूरी लोकैलिटी ही अमिताभ बच्चन के नाम है एक तरह से अमिताभ बच्चन ने जब जनक को खरीदा था जहां उनका दफ्तर है वो उन्होंने करीब खरीदा था 8 करोड़ रुपए में और वत्स को खरीदा था 5 करोड़ रप में कुछ साल पहले ही अंधेरी में इन्होंने अटलांटिस एक बिल्डिंग है वहां पर 27 और 28 फ्लोर पर एक डुप्ले जिसका नाम आशियाना है वह खरीदा है 5144 स्क्वायर फीट एरिया के डुप्ले की कीमत करीब 31 करोड़ बताई जाती है और इस डुप्ले अपार्टमेंट के साथ छह कार की पार्किंग भी है.
इसके अलावा अमिताभ बच्चन इलाहाबाद में एक पारिवारिक उनकी प्रॉपर्टी उसके मालिक हैं और फ्रांस में भी उनकी एक प्रॉपर्टी है तो बहुत लंबा चौड़ा इतिहास है अमिताभ बच्चन और उनकी प्रॉपर्टीज का एक साइट है सीए नॉलेज वेबसाइट इसके अनुसार अमिताभ बच्चन की कुल नेटवर्थ मैं आपको बता ही चुका हूं 3390 करोड़ के आसपास है और मैं आपको यह भी बता दूं कि 1969 में जब उनकी पहली फिल्म आई थी सात हिंदुस्तानी उसके लिए उन्हें 000 मिले थे इसके बाद लगातार उनकी आठ फिल्में फ्लॉप हुई 4 साल के बाद 1973 में जंजीर सन की किस्मत चमकती है और उसके बाद एक के बाद एक हिट फिल्म आती हैं शोले में ने एक नई पहचान मिलती है शान कहते हैं कि शान आते-आते इनकी फीस ₹ लाख की हो गई थी 1996 में अ इनकी दूसरी पारी एक तरह से शुरू होती है खुदा गवाह के साथ और इसके बाद इनकी जो फीस है वह 3 करोड़ हो गई थी तो कहां 5000 से शुरुआत होती है.
शोले के बाद यह 9 लाख पर पहुंचते हैं 1996 में यह 3 करोड़ पर पहुंचते हैं और आज तकरीबन 20 करोड़ के आसपास है अमिताभ बच्चन की लाइफ में एक जो सबसे बड़ा एक सेटबैक रहा वह जब इन्होंने मिस वर्ल्ड कंपटीशन आयोजित किया था एबीसीएल ने वह बहुत इनके लिए एक सेटबैक था 1999 में इनकी कंपनी दिवालिया होने पर पहुंच गई थी और यह काम एक्चुअली उन्होने 1996 में किया था मिस वर्ल्ड पेजेंट को ऑर्गेनाइज करने का लेकिन इसमें काफी घाटा हुआ और उसके बाद इनको काफी लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा था मुझे याद है उस जमाने में बहुत सारे न्यूज़ आर्टिकल्स भी आए थे कि ये नहीं करना चाहिए उस समय पाश्चात्य सभ्यता और तमाम बातें की जाती थी और आज हमारी फिल्में देख लीजिए कि क्या पाश्चात्य सभ्यता पाश्चात्य को भी लगने लगता है किय पाश्चात्य से भी पाश्चात्य तो हम हो चुके हैं खैर इसके बाद मैं आपको बता दूं कि अमिताभ बच्चन का जो वह बुरा दौर था वह फिर यश चोपड़ा की मोहब्बतें के बाद खत्म हुआ.
क्योंकि उस वक्त काम नहीं था यश चोपड़ा ने काम दिया मोहब्बतें चली हिट हुई नई इनिंग शुरू हो गई गई और साल 2000 में फिर कौन बनेगा करोड़पति आया इनका जहां बुरे दौर से निकलने में इन्हें काफी मदद मिली और कहते हैं कि कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट करने के लिए अमिताभ को अब हर एपिसोड के ढ़ करोड़ रुपए मिलते हैं और एक सीजन में 20 एपिसोड होते हैं इस हिसाब से 7 करोड़ रुपए ये एक सीजन का ले लेते हैं तो इस तरीके से ये पूरा मामला है इसके अलावा लग्जरी कारों के भी शौकीन है 11 कारें हैं मुझे याद है मुंबई में जब बाढ़ आई थी 2005 की बात है तो बच्चन साहब की जो कारें थी वह उनके घर के पास जेडब्ल्यू मेरियट होटल है उसकी पार्किंग में पहुंचाई गई थी गाड़ियां क्योंकि इनके बंगले में भी पानी घुस गया था लेक्स है रेंज रोवर है बहुत सारी गाड़ियां है और एक वाइट कलर की रोल्स रॉय भी है जो इन्हें प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने गिफ्ट की थी फिल्म एकलव्य में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए वह बात अलग है कि अलव एक फ्लॉप फिल्म थी.
कहते हैं कि उस वक्त जब गिफ्ट की थी तब साढ़े करोड़ रुपए की ये कार थी और बिग बी अपने टू नंबर को भी लकी मानते हैं उनके पास उनकी जो गाड़ियां है उनके नंबर में जब आप उसको ऐड करेंगे तो व टू आता है साथ ही यह भी बता दूं कि अमिताभ और जया बच्चन के पास बहुत सारी महंगी घड़ियों का भी कलेक्शन है अमिताभ बच्चन के पास 3 करोड़ 40 लाख और जया बच्चन के पास 51 लाख की कुल घड़ियां हैं जया बच्चन के पास करीब 62 करोड़ 62 करोड़ की सिर्फ ज्वेलरी है और यह सारी जानकारी मैं दे रहा हूं जब 2017 में उन्होंने राज्यसभा के लिए नामांकन दिया था तो उसमें उन्होंने अपनी संपत्ति 100 करोड़ बताई थी और एफिडेविट के मुताबिक जया बच्चन के पास 62 करोड़ के तो सिर्फ गहने हैं अमिताभ बच्चन के बेटे अगर हम अभिषेक बच्चन की बात कर ले तो 206 करोड़ रुपए इनकी नेटवर्थ है.
और बाकी तो इनकी जो सुपर लीग की फुटबॉल टीम है उसके जरिए कमाई होती है और कुछ एंडोर्समेंट्स हैं जी बिजनेस की रिपोर्ट बताती है कि अभिषेक से ज्यादा संपत्ति तो ऐश्वर्या राय के पास है और वह उनसे तीन गुना ज्यादा अमीर है उनके पास करीब 828 करोड़ रुपए की संपत्ति है और ऐश्वर्या ने खुद भी रियल एस्टेट में करोड़ों के इन्वेस्टमेंट किए हुए हैं 2015 में मुंबई के बीकेसी में उन्होंने फ बीएच के अपार्टमेंट खरीदा था जिसकी कीमत उस वक्त 21 करोड़ थी इसके अलावा मुंबई के वर्ली में भी स्काई लक टर्स की 37 फ्लोर पर उनका एक अपार्टमेंट है वह करीब 41 करोड़ का है ऐश्वर्या ने करीब 182 करोड़ रप का पर्सनल इन्वेस्टमेंट किया हुआ है और सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि ऐश्वर्या के पास दुबई के पॉश एरिया जुमेर गोल्फ स्टेट के सेंचुरी फॉल्स में भी एक लग्जरी हॉलिडे विला है श्वेता बच्चन के जो पति हैं.
श्वेता बच्चन नंदा अभी 49 साल की हैं जिनको प्रतीक्षा गिफ्ट में मिल गया है अमिताभ बच्चन की बेटी हैं और इनके जो इनकी शादी हुई थी 1997 में रणवीर कपूर के जो बुआ के बेटे हैं निखिल नंदा उनसे शादी हुई थी श्वेता और निखिल के दो बच्चे हैं एक बेटी नव्या है और बेटा है अगस्त्य निखिल नंदा दिल्ली से हैं निखिल इंजीनियरिंग कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन हैं और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं यह कंपनी उनके दादा हर प्रसाद नंदा ने 1944 में शुरू की थी जिसे अब निखिल संभालते हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निखिल की संपत्ति करीब 456 करोड़ की है जबकि उनकी कंपनी का टर्नओवर करीब 014 करोड़ का है तो ये बच्चन परिवार की संपत्ति की जानकारी मैं कुछ अखबारों में छपी रिपोर्ट के आधार पर आपको बता रहा हूं उम्मीद है आपको अच्छा लगा होगा.