हरी भरी वादियां और डूबते सूरज का नजारा आमिर खान के भांजे ने जंगल के बीचोबीच बनाया नया आशियाना इमरान ने दिखाई अपने न्यू हॉलिडे होम की झलक खर्चे का भी किया खुलासा तो लोगों ने पूछा कहां से आया इतना पैसा आमिर खान के भांजे इमरान खान बीते कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में है कभी दिवालिया होने की खबरों के चलते कभी अपना पुराना ब ला गाड़ी बेचने और किराए के घर में शिफ्ट होने की वजह से तो कभी एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन को डेट करने के चलते इमरान खान गाहे बगाहे चर्चा में छा जाते हैं अब एक बार फिर इमरान खान मीडिया हेडलाइंस का हिस्सा बने हुए हैं और इस बार इमरान के चर्चा में छाने की वजह है उनका नया घर वो घर जो इमरान ने मुंबई की भीड़ और ऊंची ऊंची इमारतों से दूर जंगल में बनवाया है जी हां जंगल के बीचोंबीच इमरान खान ने अपना न्यू हॉलीडे होम बनवाया है.
जिसकी झलक भी एक्टर ने कुछ तस्वीरें शेयर करके दिखाई है इन तस्वीरों में इमरान के आलीशान घर और उसके आसपास की बेहद खूबसूरत लोकेशन का नजारा देखने को मिल रहा है इसके साथ ही इमरान ने पोस्ट के कैप्शन में अपने इस घर के पीछे की सोच और एक्सपीरियंस को भी साझा किया है इमरान ने बताया है कि वह बीते कई सालों से अपने इस घर को साकार रूप देने की कोशिश में जुटे थे इमरान के मुताबिक वह अपने लिए एक आलीशान वेकेशन विला नहीं बल्कि एक ऐसा घर बनाना चाहते थे जो नेचर से प्रेरित हो ऐसा घर जहां से नेचर की खूबसूरती को देख सके इमरान ने कई तस्वीरों की सीरीज के जरिए ग्राउंड जीरो से लेकर बनकर तैयार हुए विला तक की झलक दिखाई है पहली तस्वीर में जंगल की वादियों के बीच वह खाली मैदान दिख रहा है जहां इमरान ने अपना घर बनवाया है.
अगली कुछ तस्वीरों में इमरान ने स्टेप बाय स्टेप तैयार हो रहे घर की झलक दिखाई है इमरान का यह फॉरेस्ट हॉलीडे होम अब बनकर ऑलमोस्ट रेडी है और कुछ ऐसा दिखता है घर में फिनिशिंग का काम कंप्लीट हो गया है और अब सिर्फ इंटीरियर वर्क बचा है तस्वीरों के साथ अपने पोस्ट के कैप्शन में इमरान ने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है इमरान ने लिखा है कि मैंने यह साइट इसलिए चुनी क्योंकि ये कमाल की है आसपास दो नदियों से घिरा और चट्टान के ठीक नीचे टिका हुआ और ठीक सामने सूर्यास्त भी होता है मैं समझ गया था कि लैंडस्केप के हिसाब से घर को डिजाइन करना ज्यादा सही रहेगा मेरा इरादा एक आलीशान हॉलीडे वला बनाने का नहीं था बल्कि कुछ ऐसा बनाने का था जो लैंडस्केप से प्रेरित हो घर का मतलब सिर्फ नजारा नहीं है ये आश्रय है जहां से आप प्रकृति को निहार कर उसकी तारीफ कर सकते हैं.
इमरान ने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि उन्होंने अपने स् ड्रीम हाउस को बनाने के लिए आसपास के गांवों में घर बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले क्लासिक मेथड को फॉलो किया है इसके साथ ही इमरान ने यह भी बताया कि उन्हें यह घर बनाने में काफी कम खर्चा आया इसकी कीमत पहले से बने विलास से भी कम पड़ी है हालांकि इमरान के नए घर को देखने के बाद नेटजंस अलग-अलग तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं किसी ने इमरान के इस घर को देखकर उसके पीछे छिपी उनकी यूनिक सोच की तारीफ की है तो कुछ लोग हैरान हैं कि इतना शानदार घर बनाने के लिए आमिर के भांजी के पास इतना पैसा कहां से आया क्योंकि लंबे वक्त से इमरान बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिव नहीं है यहां तक कि बीते दिनों तो उनके दिवालिया होने की खबरें भी आई थी.