देश के जानेमाने कॉमेडियन कपिल शर्मा की बात करें तो उनका शो इतना ज्यादा पॉपुलर है जिसके तहत बॉलीवुड के नाम चिन्ह कलाकार अपने फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते हैं तमाम राजनीति जगत से हटकर बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए यहां पर आते ही रहते हैं लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अभी तक द कपिल शर्मा शो में शिरकत नहीं की है उन्हीं में से एक थे आमिर खान एक थे हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आमिर खान अब द कपिल शर्मा शो का हिस्सा बन चुके हैं एक ऐसा भी समय था जब कपिल शर्मा शो में ना जाने की उन्होंने कसम से सिखाई थी.
और आमिर खान को देखने के लिए कपिल शर्मा शो में फैंस की आंखें तरस गई थी लेकिन आखिर ऐसा क्या हो गया जब कपिल शर्मा के शो में जाने से आमिर खान खुद को नहीं रोक पाए जैसे कि आप सभी जानते हैं कि छोटों से लेकर बड़े सितारों तक कपिल शर्मा के शो में सभी शिरकत कर चुके हैं कोई फिल्म प्रमोशन के लिए गया तो कोई खुद को चमकाने के लिए अमिताभ बच्चन सलमान खान शाहरुख खान जैसे सितारे भी कई बार इस शो में दिखाई दे चुके हैं सिवाय आमिर खान के कपिल के शो में आमिर खान कभी भी नहीं आए आमिर खान को बुलाने का प्रयास कपिल ने कई बार किया लेकिन बात ही नहीं बन पाई.
ज्यादातर फिल्मी सितारे इस शो में तभी आना पसंद करते हैं जब उनकी फिल्में रिलीज होने वाली रहती हैं इस शो के जरिए वो उन दर्शकों तक पहुंच जाते हैं जहां तक उनका पहुंचना संभव नहीं होता उनकी फिल्म की बात लोगों तक पहुंच जाती है कपिल के शो की टीआरपी भी इन सितारों के कारण ही बढ़ती है दोनों को एक दूसरे की रोशनी उधार लेकर चमकते हैं लेकिन दोस्तों आमिर खान का द कपिल शर्मा शो का हिस्सा ना बनने का कारण क्या था कपिल का शो जब से चल रहा है आमिर खान की कई सारी फिल्में रिलीज भी हुई लेकिन आमिर खान कभी भी इस शो में जाकर अपनी फिल्म को देखने के लिए अपील कभी भी नहीं कर पाए दरअसल आमिर खान को कई बार लगा कि उनकी फिल्मों को प्रमोशन की बिल्कुल भी जरूरत नहीं इसलिए कपिल क्या वह अन्य टीवी शो का भी हिस्सा नहीं बनते हैं.
आमिर के प्रचार करने का तरीका थोड़ा सा अलग है हर बार वह कुछ नया तरकीब सोचते रहते हैं और उसी के मुताबिक वो प्रचार भी करते हैं बताना चाहेंगे कि गजनी थ्री इडियट्स या पीके के लिए उन्होंने किसी तरीके से प्रचार नहीं किया था कभी उन्हें अपनी फिल्म को चलाने के लिए कपिल के शो का सहारा भी नहीं लिया लेकिन सबके बावजूद वह कपिल शर्मा शो का अब मौजूदा समय में हिस्सा बन चुके हैं कि लंबे अरसे से जब आमिर खान कपिल शर्मा का शो का हिस्सा नहीं बने थे तब ये सवाल भी उठा था कि कई बार स्टार्स इस शो में तब भी नजर आए हैं उनकी फिल्मों का प्रमोशन उन्हें नहीं करना था आमिर भी ऐसे ही बिना कारण के जा सकते थे लेकिन आमिर खान यहां पर भी नहीं गए यह बात दर्शाती है कि कपिल के शो की महत्ता उनकी निगाह में क्या है हालांकि उनसे जुड़े सूत्र के मुताबिक कपिल का शो आमिर खान को बिल्कुल भी पसंद नहीं है इस शो में कपिल कई बार अपनी सीमा भी पार कर देते हैं महिलाओं का मजाक भी बनाते हैं.
स्टार्स पर हावी होने की कोशिशें भी करते हैं और कई बार कुछ कलाकारों का तो अपमान भी करते हैं यही बड़ी वजह है कपिल शर्मा शो का हिस्सा आमिर खान बिल्कुल भी नहीं बनते लेकिन मौजूदा समय की बात करें तो अब कपिल शर्मा शो का हिस्सा आमिर खान बन चुके हैं और आमिर खान ने कपिल शर्मा शो में पहुंचकर उन्होंने कई सारी बातों को लेकर खुलासे भी किए हैं हालांकि आमिर खान अब द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा बन चुके हैं जिसकी तस्वीर व वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी और कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनते हुए आमिर खान ने कई सारी बातों का खुलासा भी किया था.
इसी के साथ ही अगर वर फर की तरफ से डाले तो आमिर खान का करियर इन दोनों ढलान के की तरफ चल रहा है और उनकी पिछली रिलीज फिल्म थी लाल सिंह चड्ढा जो कि सुपर डुपर फ्लॉप साबित हुई इस फिल्म के सुपर डुपर फ्लॉप होने के बाद अब वो आने वाले समय में अपनी प्रोडक्शन की फिल्म नाहो 1947 का हिस्सा बनने वाले हैं इस फिल्म के वो प्रोड्यूसर हैं साथ ही माना जा रहा है कि इस फिल्म में उनका थोड़ा सा कैमियो पेरेंस भी होने वाला है फिल्म के लीड होने वाले सनी देवल और फिल्म के निर्देशक हैं राजकुमार संतोषी.