कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था इस वीडियो में देखा गया कि मुंबई की सड़कों पर एक केव मैन घूम रहा है और वह अफरातफरी मचा रहा है कभी किसी दुकान पर जाकर पॉलिथीन जट रहा है तो कभी कोई हाथ गाड़ी चला रहा है अंधेरी स्टेशन के बाहर इधर-उधर आता जाता नजर आ रहा है लोग हैरान रह गए थे कि आदमी कौन है और क्यों इस तरह की हरकतें मुंबई शहर की सड़कों पर कर रहा है.
और सबसे बड़ी बात पुलिस और बाकी की व्यवस्था कहां है जो इस आदमी को यह हरकतें करने दे रही है और इसे रोक नहीं रही है आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वीडियो में जो यह आदमी नजर आ रहा है यह कोई आम आदमी नहीं है यह फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा सुपरस्टार है यह सुपरस्टार फेमस है अलग-अलग कैरेक्टर्स को सीरियसली निभाने के और कोई नहीं बल्कि आमिर खान है ये जी हां आमिर खान का यह लुक देखकर हर कोई दंग रह गया और लोग यह सोच में पड़ गए कि आखिर आमिर खान इस तरह से दिख कैसे रहे हैं.
और इस तरह का लुक लेकर आमिर खान ये क्या कर रहे हैं एक्चुअली आमिर खान खान ने ये एक शूट किया था एक ऐड कैंपेन के लिए यह शूट था ये कोल्ड ड्रिंक का ऐड है जिसके लिए आमिर खान ने यह लुक लिया इस ऐड में आमिर खान के साथ दर्शल सफारी भी नजर आने वाले हैं जिन्होंने तारे जमीन पर फिल्म में काम किया था दोनों का यह ऐड आ रहा है.
और इसी ऐड के लिए आमिर खान ने ये स्पेशल लुक लिया था इनफैक्ट आमिर खान के ट्रांसफॉर्मेशन की भी पिक्चर्स सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे मेकअप प्रोस्थेटिक्स विग लगाकर आमिर खान को तैयार किया जा रहा है हमारे हैंडसम सुपरस्टार को एक केव मैन बनाया जा रहा है आमिर खान के इस ट्रांसफॉर्मेशन में नो डाउट प्रोस्थेटिक और मेकअप का कमाल तो है ही.
लेकिन इस तरह से आम लोगों के बीच सबसे भीड़भाड़ वाली जगह पर जाकर इस तरह से खड़े रहना और ये सब शूट करना ये हर कोई सुपरस्टार नहीं कर सकता है ये काम सिर्फ आमिर खान ही कर सकते हैं और उनकी यही क्वालिटी उन्हें उनके कंपट र्स से अलग बनाती है आपको क्या लगता है आमिर खान की जगह अगर उनके कंपट र्स होते यानी कि शाहरुख सलमान अक्षय अजय तो क्या वह लोग इस तरह का लुक लेकर यह शूट कर सकते थे कमेंट सेक्शन में जरूर शेयर करें.