टीवी अभिनेता अमन जयसवाल की 22 साल की उम्र में मुंबई में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया..

फिल्म इंडस्ट्री से अभी-अभी बहुत दुखद खबर आ रही है फेमस टीबी एक्टर अमन जैसवाल का निधन हो गया है वह सिर्फ 22 साल के थे मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया है अमन ने मशहूर टेलीविजन शो धरतीपुत्र नंदिनी में लीड रोल निभाया था यह सीरियल रामायण की दीपिका चिखलिया ने बनाया था.

ढाई महीने पहले ही यह शो खत्म हुआ था मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमन एक शो को ऑडिशन देने अपनी बाइक से जा रहे थे वह जोगे श्री हाईवे पर बाइक चला रहे थे इस दौरान ड्राइव करते हुए वह एक ट्रक की चपेट में आ गए उनकी बाइक चकनाचूर हो गई और वह बुरी तरह घायल हो गए उन्हें आनंद फानन में मुंबई के कामा अस्पताल लेकर आया गया जहां आधे घंटे बाद उन्होंने दम तोड़ दिया अमन का अभी नया-नया करियर ही शुरू हुआ था.

बहुत छोटी सी उम्र में उन्होंने बड़ा नाम कमा लिया था अमन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी हैंडसम होने की वजह से उन्हें बहुत जल्दी सफलता मिल गई उन्होंने सरगुन मेहता और रवि दुबे के शो उड़िया में भी काम किया था अमन की मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है उनके घर पर चीक पुकार मच रही है.

अमन बहुत जिंदा दिल इंसान थे पर्सनल लाइफ में भी वह अपने दोस्तों के बीच बहुत खुश मिजाज थे अमन की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही थी सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स बढ़ रहे थे किसी को क्या पता था कि अमन इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह देंगे उनकी तरक्की ही एक दिन उनकी जान ले लेगी.

Leave a Comment