सलमान खान सेट पर लेट आते हैं यह बात तो सब जानते हैं लेकिन अक्षय कुमार सेट पर पंक्चुअल आते हैं और ऑन टाइम आते हैं यह भी सब जानते हैं अब सोचिए जिस प्रोड्यूसर डायरेक्टर को इन दोनों एक्टर्स को साथ में काम करवाना होगा वह कैसे मैनेज करेगा और ऐसी एक स्थिति तब बन गई थी जब बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले का शूट था सलमान खान इस शो के होस्ट थे और अक्षय कुमार शो पर ऐसे गेस्ट आने वाले थे.
अपनी आने वाली फिल्म स्काई फोर्स को प्रमोट करने के लिए अक्षय कुमार को दोपहर 2 बजे सेट पर पहुंचने का टाइम दिया गया था अक्षय कुमार अपने टाइम के हिसाब से सेट पर पहुंच गए थे लेकिन सेट पर पहुंचते ही उन्हें पता चला कि सलमान खान तो अभी तक आए ही नहीं है और शूट तब तक शुरू नहीं हो सकता जब तक खुद होस्ट सलमान नहीं आए क्योंकि सलमान के साथ ही अक्षय का वो शूट होना था.
सलमान अब आएंगे सलमान तब आएंगे ऐसे में अक्षय कुमार ने सलमान का एक घंटे तक इंतजार किया लेकिन उसके बाद अक्षय कुमार को कहीं और शूट पर जाना था इसीलिए शूट बिना किए ही अक्षय कुमार वहां से निकल गए बस इसी वजह से बिग बॉस के शो पर अक्षय कुमार और सलमान का वो शूट नहीं हो पाया और अक्षय ने अपनी फिल्म स्काई फोर्स को प्रमोट ही नहीं किया बिग बॉस पर इस फिल्म को बाद में वीर पहाड़िया ने प्रमोट किया सोशल मीडिया पर अब लोग इस इंसीडेंट के बाद कह रहे हैं.
कि दोनों के बीच अनबन है और अक्षय और सलमान दोनों ही सेम लेवल के स्टार्स है उसके बावजूद अक्षय ने सलमान का एक घं घटे तक इंतजार करके एक जनरस टी दिखाई वहीं सोशल मीडिया पर कई लोगों का यह भी कहना है कि दोनों ही प्रोफेशनल्स हैं और जब सलमान टाइम पर नहीं पहुंच पाए.
तो अक्षय कुमार और सलमान दोनों की फोन पर बातचीत हुई और दोनों ने बातचीत करके इस बात को सुलट लिया कि अक्षय के बिना ही शूट करेंगे और सलमान ने कहा कि कभी और साथ में शो के लिए शूट करेंगे कुछ इस तरह से दोनों ही सुपरस्टार्स ने अब आपस में बातचीत करके इस मैटर को सुलझा दिया है आपको बता दें कि अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जहां एक तरफ रिलीज होने वाली है.
वहीं अक्षय की कई और फिल्में हैं जो इस वक्त शूट पर चल रही है इसीलिए अक्षय काफी बिजी चल रहे हैं उसके बावजूद अक्षय कुमार ने सलमान खान का एक घंटे तक इंतजार किया लेकिन जब एक घंटा लेट भी सलमान खान नहीं पहुंच पाए तो फिर अक्षय को जाना ही पड़ा.