अक्षय कुमार से अपने झगड़े को लेकर पहली बार कपिल शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है कल पूरे दिन से इस खबर को लेकर हंगामा हो रहा है कहा जा रहा है कि कपिल और अक्षय के बीच बड़ा विवाद हुआ जिसके बाद अक्षय ने कपिल के शो पर आने से साफ मना कर दिया बताया गया कि अक्षय के मना करने के बावजूद कपिल ने अक्षय और पीएम मोदी के इंटरव्यू का मजाक उड़ाने वाली क्लिप को अपने YouTube चैनल पर अपलोड किया.
इसलिए यह वायरल होने के बाद लोगों ने अक्षरा का खूब मजाक उड़ाया इस बात से अक्षर नाराज हो गए और उन्होंने अपनी फिल्म बच्चन पांडे को कपिल के शो पर प्रमोट करने से साफ इंकार कर दिया आप इस पूरे विवाद पर आप कपिल ने अपना पक्ष रखा है एक ट्वीट में कपिल ने लिखा मैंने मीडिया में आई कई खबरें देखी और पढ़ी जो मेरे और अक्षपाद जी के बारे में थी मैंने पार्टी से बात कर ली है और सब कुछ सूंघ कर लिया है.
तब मिसकम्युनिकेशन था आप सब ठीक हो गया है हम बहुत जल्द मिलकर बच्चन पांडे का एपिसोड शूट करेंगे वह मेरे बड़े भाई हैं और वह मुझसे कभी नाराज नहीं हो सके थैंक यू हालांकि कपिल के इस बयान पर अक्षय की तरफ में अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस क्लिप को लेकर अक्षय ने कपिल की टीम से क्लेरिफिकेशन भी मांगा है फिलहाल तो अब देखना होगा कि कपिल के इस बयान से अक्षम मानते हैं या नहीं कि उसकी वजह से अक्षर के साथ-साथ मोदी सरकार की भी फजीहत हुई है.