क्या अजय देवगन और काजोल की शादीशुदा जिंदगी में तनाव चल रहा है क्या अजय देवगन ने काजोल को चीट किया है वेल आज अजय और काजोल की शादीशुदा लाइफ पर इसी तरह की रिपोर्ट्स मीडिया में चल रही है इन रिपोर्ट्स की शुरुआत तब हुई जब काजोल ने वैलेंटाइंस डे के दिन अपनी सिंगल फोटो शेयर करते हुए कहा कि इस वैलेंटाइन डे में सेल्फ लव करना चाहती हूं और सेल्फ लव पर ही ध्यान देना चाहती हूं.
जब काजोल ने अजय को इग्नोर करके सेल्फ लव की बात की तो सोशल मीडिया पर ऑलरेडी लोग स्पैकुलेट करने लगे थे कि इन दोनों की शादीशुदा जिंदगी में कोई दिक्कतें तो नहीं है लेकिन वैलेंटाइंस डे के दिन ही इधर अजय देवगन ने काजोल के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की और कहा कि जिंदगी में बहुत जल्दी ही मुझे फिगर आउट हो गया था कि मुझे किसके साथ अपना जीवन बिताना है.
काजोल मेरी हमेशा से वैलेंटाइन रहेगी अजय की इस पोस्ट के बाद लोगों ने रिलैक्स किया और कहा कि सब कुछ ठीक है लेकिन अब इसी बीच सोशल मीडिया पर एक शख्स ने यह दावा किया है कि अ देवगन ने काजोल को चीट किया है उन्होंने एक टाइम पर तबू और इलियाना डी क्रूज के साथ काफी मजे किए हैं यह और कोई नहीं बल्कि केआर के है.
केआर के ने काजोल और अजय देवगन के इस वैलेंटाइन डे के ट्वीट्स के पिक्चर्स शेयर की और उन पिक्चर्स को शेयर करते हुए के आर के ने कहा फाइनली काजोल को समझ आ गया अजय भाई ने बहुत मौज कर ली तबू और इलियाना डीक्रूज के साथ केआरके का यह ट्वीट वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर लोग शॉक्ड रह गए हैं इस बात को सुनकर हालांकि कई लोग इस दावे को झूठा बता रहे हैं और कह रहे हैं कि अजय और काजोल के बीच प्यार है.
और अजय काजोल को कभी चीट कर ही नहीं सकते हैं वो एक डेडिकेटेड हस्बैंड है वहीं कई लोग कह रहे हैं कि यह बातें वाकई में सच है खैर हमें नहीं पता कि इसमें कितनी सच्चाई है कितनी नहीं बट ऑल वी नो इज काजोल और अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत ही अच्छे कपल है दोनों एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे लगते हैं एंड वी होप कि इन दोनों के बीच प्यार हमेशा बना रहे.