राजनीति के हीरो अजय को रियल लाइफ में कोई नॉलेज नहीं है राजनीति का हुए ट्रोल…

अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने सिंगम का एक स्केड्यूल कश्मीर में खत्म किया अजय देवगन कश्मीर में शूट कर रहे हैं उसकी कई तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की और अजय देवगन की इन पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि कश्मीर में शूट करना अजय देवगन के लिए बेहद अच्छा एक्सपीरियंस रहा जहां एक तरफ अब तक सिंघम फिल्म गोवा पर ही आधारित रही है वहीं इस बार रोहित शेट्टी कहानी को कश्मीर लेकर गए हैं जब शूट पूरी खत्म हो गई और वहां का स्केड्यूल रैप हो गया तो अजय देवगन ने जम्मू एंड कश्मीर अथॉरिटीज को थैंक्स करने के लिए एक वीडियो बनाया और शेयर किया कि किस तरह से इस बार जो उनकी शूटिंग रही वह फ्लॉस रही.

और अथॉरिटीज ने भी उन्हें काफी मदद की सोशल मीडिया पर अजय देवगन की यह वीडियो काफी वायरल हो रही है थैंक यू सो मच कश्मीर फिल्म अथॉरिटी फॉर अ लवली शूट एंड फॉर सो मच ऑफ कोऑपरेशन ब्यूटीफुल प्लेस वी विश वी कीप कमिंग हियर थैंक यू जहां कुछ लोग कह रहे हैं कि सिंघम से पहले कश्मीर में बहुत सारी फिल्में शूट हुई है जिसमें हैदर और रॉकस्टार जैसी फिल्मों का नाम शामिल है और वो फिल्में भी तब शांति से ही शूट हुई है अजय देवगन यह वीडियो बनाकर क्या कहना चाह रहे हैं कई लोगों ने तो इस वीडियो के लिए अजय देवगन को मोदी भक्त बता दिया है और उन पर आरोप लग गया है कि अक्षय कुमार के बाद अब अजय देवगन भी मोदी के भक्त बन चुके हैं.

वहीं कुछ लोगों ने अजय देवगन को इसलिए ट्रोल कर दिया क्योंकि जम्मू एंड कश्मीर में अभी कोई गवर्नमेंट ही नहीं है वह प्रेसिडेंट रूल के अंदर आता है तो अजय देवगन जम्मू एंड कश्मीर की किन अथॉरिटीज को थैंक्स कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं क्या अजय देवगन को नॉलेज नहीं है लोग इस बात के लिए भी अजय देवगन को ट्रोल करने लगे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग होते देख अजय देवगन ने अपने अकाउंट से उस वीडियो को ही डिलीट कर दिया हालांकि तब तक यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था मल्टीपल टाइम्स ये वीडियो शेयर हो चुका है और लोग अब सिंघम के मजे लेने लग रहे हैं.

Leave a Comment