ऐश्वर्या राय बच्चन ने पिछले कुछ समय से अपनी लो प्रोफाइल मेंटेन की हुई है वह फिल्म इंडस्ट्री के इवेंट्स में मूवी प्रीमियर्स में कभी नजर नहीं आती है हां नजर आती है तो सिर्फ और सिर्फ इंटरनेशनल इवेंट्स में कुछ समय पहले ऐश्वर्या राय पेरिस गई थी और वहां से उनकी पिक्चर्स काफी वायरल हुई थी और अब ऐश्वर्या राय तैयारी कर रही है एक और इंटरनेशनल फेस्टिवल में जाने की जी हां ऐश्वर्या कांस फिल्म फेस्टिवल में जाने वाली है जहां पर वो रेड कार्पेट पर वॉक करेगी ऐश्वर्या सालों से रेयल इंटरनेशनल का फेस है.
और रियल की तरफ से ऐश्वर्या कई इंटरनेशनल इवेंट्स अटेंड कर चुकी है ऐसे में अब एक बार फिर से ऐश्वर्या कांस में जाने की तैयारी कर रही है फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही कम और सिलेक्टेड एक्टर्स को इस फिल्म फेस्टिवल में जाने का मौका मिलता है 14th टू 25th मई को यह इवेंट होने वाला है जिसमें ऐश्वर्या राय के अलावा अदिति राव हैदरी भी नजर आने वाली है ऐश्वर्या जितने भी काम करती है वो इंडियंस के लिए इंस्पिरेशन बनती है.
और उन्हें प्राउड फील करवाती है लेकिन उनके फैंस को तब निराशा हो जाती है जब उनके ही परिवार वाले उन्हें तवज्जो नहीं देते हैं और उनकी तारीफ नहीं करते अब यह देखना होगा कि ऐश्वर्या के कांस पर जाने पर क्या उनकी सास जया बच्चन उनकी नन श्वेता या अभिषेक बच्चन उन्हें अप्रिशिएट करते हैं क्योंकि पिछले कुछ समय से लोगों ने यह दावा किया है कि ऐश्वर्या को बच्चन परिवार अलग थलग रखता है वैसे तो ऐश्वर्या है भी सबसे अलग क्योंकि उनकी की अपनी चमक अपनी पहचान है.