वजन बढ़ने पर बेइज्जत होने से परेशान ऐश्वर्या राय बच्चन ने लगाई क्लास…

मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन कभी मिस वर्ल्ड के तौर पर जब बॉलीवुड पर राज कर रही थी दुनिया भर में राज कर रही थी उनकी फिटनेस उनकी नजाकत उनकी खूबसूरती उनका आकर्षित करने वाला अ मॉडलिंग लुक मॉडलिंग अंदाज उनके अदाए लोगों को उनकी तरफ आकर्षित करता था आज ऐश्वर्य 50 साल की परफेक्ट मदर है और मदरली लुक में अपने आप को एडजस्ट कर चुकी है लेकिन लोग उनके मोटापे को कभी सेकंड प्रेग के तौर पर कंसीडर करते हैं तो कभी उन्हें ट्रॉल कर लेते हैं.

उनके वेट गेन के लिए कि उन्हें अब एक सेलिब्रिटी की तरह रहना पसंद नहीं बिल्कुल फैमिली पर्सन वो हो चुकी है ऐसे में ऐश्वर्या ने कहा मैं जरा भी लोगों के ट्रॉलर ट्रॉल से डिस्टर्ब नहीं हुई लोगों ने मेरे बारे में जो सोचा मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा अगर लोग डिस्टर्ब हुए तो हुए लेकिन मुझे लगता है उन्हें ड्रामा बहुत पसंद आया ने कहा आई वाजन डिस्टर्ब बाय इट इफ पीपल वेर वेल आई गेस आई होप दे एंजॉयड द ड्रामा बिकॉज आई वाज बिजी लीडिंग अ वेरी रियल लाइफ विथ माय बेबी मैं एकदम असली जिंदगी जब जी रही थी अपने बच्चे के साथ अपने बच्चे की परवरिश कर रही थी.

जैसा कि हर महिला मां बनने के बाद करती है नॉर्मल तरीके से तो लोगों ने यह ड्रामा एंजॉय किया कि वो अपनी लाइफ में अपनी पर्सनालिटी को भूल चुकी है कि वह क्या है एक मिस वर्ल्ड एक एक्ट्रेस है और मुझे एहसास भी नहीं हुआ सबसे अच्छी चीज यह हुई कि तमाम महिलाएं मेरे पास आई और कहा शुक्रिया तुम बहुत कुछ से गुजरी हो और इतना कॉन्फिडेंस तुमने हमें दिया है कि हमें विश्वास है कि पर्सनालिटी बदल सकती है मैं एक मिशन में नहीं थी कि मैं कुछ प्रूव कर रही हूं किसी तरक से बस मैं असली थी और इसलिए मुझ मुझे आज संतुष्टि है कि मां बनने के बाद मैं और रियल हो चुकी हूं मेरे में जो बदलाव आया है पूरी तरह से पॉजिटिव है.

Leave a Comment