सलमान के बाद आमिर खान को फ़साने की कोशिश, पुलिस स्टेशन पहुँचा आमिर मदद के लिये…

अभी सलमान खान के घर पर फायरिंग केस को पुलिस ने निपटाया ही था कि अब एक और खान ने पुलिस कंप्लेंट की है यह और कोई नहीं बल्कि आमिर खान है आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक पुलिस कंप्लेंट रजिस्टर की गई है बताया जा रहा है कि आमिर खान की एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की जा रही है.

इस वीडियो में आमिर खान एक पोलिटिकल पार्टी को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं और यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है इस वीडियो के कारण ही अब आमिर खान की कंपनी को आगे आकर सफाई देनी पड़ी है आमिर खान की कंपनी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर आमिर खान की जो वीडियो वायरल हो रही है वो आमिर खान की है ही नहीं वो वीडियो फैब्रिकेटेड है आमिर खान ने अपनी पूरी जिंदगी में किसी भी पॉलिटिकल पार्टी को सपोर्ट नहीं किया.

हां इलेक्शन कैंपेन में वो जोर-शोर से युवाओं का और लोगों का उत्साह बढ़ाते हैं कि वह आगे जाकर वोट करें लेकिन किसी पर्टिकुलर पार्टी को सपोर्ट करना यह सब आमिर खान ने अपने पूरे करियर में नहीं किया है यह जो कंप्लेन है इसके खिलाफ आमिर खान की टीम एक्शन ले चुकी है साइबर क्राइम में उन्होंने रिपोर्ट किया है.

इस केस को और इस केस पर जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी बताया जा रहा है कि यह जो वीडियो है जिसमें आमिर खान खड़े हैं उसमें उनकी वॉइस को एआई टेक्नोलॉजी से बदला गया है और वह सब बुलवाया जा रहा है जो साइबर फ्रॉड वाले उनसे बुलवाना चाह रहे थे दोस्तों अगर आप सोचते हैं कि भारत एक गरीब देश है तो आप बिल्कुल गलत सोचते हैं क्योंकि यहां का हर एक नागरिक लखपति है हर एक के पास कम से कम 15 लाख होनी चाहिए.

क्या कहा आपके पास यह रकम नहीं है तो कहां गए आपके ₹1 लाख जुमले वादों से रहो सावधान नहीं तो होगा तुम्हारा नुकसान वोट फॉर न्याय वोट फॉर कांग्रेस एआई के जरिए आमिर खान का वॉइस क्लोन बनाया गया और उसी वॉइस में यह नया संदेश रिकॉर्ड करके आमिर खान की वीडियो चला दी गई बस इसी वीडियो के खिलाफ आमिर खान ने एक्शन लिया है एआई का सही इस्तेमाल करो तो यह टेक्नोलॉजी बहुत ही शानदार है लेकिन इसका गलत इस्तेमाल लोगों को काफी नुकसान पहुंचा रहा है स्पेशली पब्लिक सेलिब्रिटीज को पब्लिक फिगर्स को.

Leave a Comment