7 साल छोटे लड़के संग दूसरी शादी रचाएंगे एक्ट्रेस कोंकणा सेन, 13 साल के बच्चे की है मां…

बॉलीवुड की तलाकशुदा एक्ट्रेस को अपने से 7 साल छोटे लड़के से प्यार हो गया है खबर है कि एक बच्चे की मां बन चुकी एक्ट्रेस जल्द शादी करने वाली हैं दोनों का रिश्ता भी कंफर्म हो गया है बॉलीवुड एक्ट्रेस कुकणा सेन शर्मा और अमोल पराशर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं कोकणा तलाकशुदा हैं उन्होंने साल 2010 में एक्टर रणबीर शोरे से शादी रचाई थी लेकिन 2020 में दोनों का तलाक हो गया कुकणा शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी.

उनका एक 13 साल का बेटा भी है कुछ समय पहले खबर आई थी कि कोकणा और अमोल रिश्ते में हैं लेकिन तब दोनों में से किसी ने इस पर बयान नहीं दिया था लेकिन अब अमोल ने इस रिश्ते पर मोहर लगा दी है ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अमोल ने कहा मुझे अपना रिश्ता कंफर्म करने की सही वजह नहीं मिल पा रही है मैं अपने रिश्ते को बनाए रखने के लिए इस पर चुप्पी ही सादे रखूंगा मुझे कुछ भी नहीं रोक रहा है.

अगर मैंने अपना रिश्ता छिपा कर रखा हुआ है तो यह अच्छी बात है मुझे अपना रिश्ता बहुत रियल लगता है और अगर मैं अपना रिश्ता कंफर्म कर दूंगा तो मुझे क्या मिलेगा कुछ भी नहीं मैं खुश हूं वह खुश है बस हम दोनों के लिए इतना ही काफी है अमोल ने फिल्म डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे में कोकणा के साथ काम किया था कोकना जहां 44 साल के हैं तो अमोल 37 साल के हैं फिलहाल दोनों के जल्द शादी करने की खबरें हैं.

Leave a Comment