ब्रेकअप के दो दिन बाद हुआ प्यार सारा ने छीना अनन्या का बॉयफ्रेंड आदित्य अनन्य का हो गया ब्रेकअप सारा के साथ चढ़ा प्यार का परवान जी हां बॉलीवुड के गलियारों से गरमागरम खबर मिली है कि अनन्या पांडे से ब्रेकअप के हफ्ते भर बाद ही आदित्य राय कपूर को बी टाउन की एक और स्टार गड मिल गई है हाल ही में खबर आई थी कि अनन्या पांडे और आदित्य राय कपूर का ब्रेकअप हो गया है दोनों पिछले डेढ़ साल से रिलेशन में थे खुलेआम दोनों को एक दूसरे की बाहों में कई बार देखा गया था अनन्य प्यार में इस कदर सीरियस थी कि वह आदित्य से शादी भी करना चाहती थी.
लेकिन उनके प्यार को किसी की नजर लग गई और यह रिश्ता कांच की तरह टूटकर बिखर गया लेकिन सामने आई इन लेटेस्ट तस्वीरों ने लोगों के कान खड़े कर दिए हैं अटकलें लगाई जा रही हैं कि अनन्या से ब्रेकअप कर अब आदित्य राय कपूर सैफ अली खान अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान को डेट कर रहे हैं इन्हीं सब के बीच दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों को एक साथ एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है बताया जा रहा है कि वीडियो डायरेक्टर अनुराग बसू की बर्थडे पार्टी का है जहां सारा आदित्य के साथ शामिल हुई थी पार्टी में दोनों ने साथ में खूब डांस किया वीडियो में सारा आदित्य एक साथ खड़े हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
अब यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर आदित्य सारा के अफेयर की अटकलें लगाई जा रही हैं सारा कार्तिक आर्यन से ब्रेकअप के बाद सिंगल हैं और आदित्य का भी अभी-अभी दिल टूटा है ऐसे में लोगों का कहना है कि सारा ने आदित्य को सहारा दिया और दोनों की नजदीकियां बढ़ गई हालांकि सारा और आदित्य की इन नजदीकियों से अनन्या पांडे को बहुत जलन होगी ये दूसरा मौका है जब सारा ने अनन्या का बॉयफ्रेंड छीन लिया है इससे पहले कार्तिक आर्यन और अनन्या की नजदीकियां बढ़ रही थी तब भी सारा दोनों के बीच आ गई थी और अनन्या को साइडलाइन कर दिया था फिलहाल अब आदित्य और सारा के अफेयर से बाजार गर्म हो चुका है.