कोई इंसान भला किसी को दर्द में देखकर एंजॉय कैसे कर सकता है और वह भी तब जब वह कोई और नहीं आपका अपना पति हो इन दो तस्वीरों ने पूरी कहानी को अपने आप बया कर दिया है राखी सावंत इस वक्त अस्पताल में जिंदगी मौ–त की जंग लड़ रही हैं दर्द में इस तरह तड़प रही हैं कि लोगों से देखा भी नहीं जा रहा.
वहीं दूसरी तरफ उनके पति आदिल खान अपनी दूसरी पत्नी के साथ हनीमून पर एंजॉय करके ऐसी तस्वीरें डाल रहे हैं जिन्हे नहीं पता उनकी जानकारी के लिए बता दें कि राखी के मुताबिक उनका आदिल के साथ अब तक तलाक नहीं हुआ है राखी के रहते हुए ही आदिल ने सोमी खान के साथ दूसरी शादी रचाई है राखी का अस्पताल में इलाज चल रहा है उनके गर्भाशय में ट्यूमर मिला है दर्द से तड़प रही राखी को कुछ देर पहले के लिए ले जाया गया है उनकी चल रही है बाहर लोग उनके लिए दुआएं कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राखी के पति आदिल हनीमून पर गए हैं आदिल ने कुछ दिन पहले ही बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस सोमी खान से शादी रचाई थी.
आदिल ने राखी के ऊपर केस भी किया है आदिल ने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि उन्हें लग रहा है कि राखी बीमारी का ड्रामा कर रही हैं क्योंकि केस की तारीख नजदीक आ रही है लेकिन अगर वह सच में बीमार हैं तो वह उनके लिए दुआ करते हैं लोगों का कहना है कि राखी और आदिल ने साथ में लंबा समय बिताया है राखी की वजह से ही आदिल को नेम और फेम मिला है लेकिन जब राखी इस बुरे वक्त से गुजर रही हैं तो आदिल को कम से कम थोड़ी बहुत मानवता दिखानी चाहिए मिलकर कम से कम उनका हालचाल लेना चाहिए ना कि हनीमून की ऐसी तस्वीरें डालनी चाहिए.