मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के फंक्शन ही छह महीने तक चले कई सारी पार्टीज जामनगर में हुई एक क्रूज भी गया इटली तक और उसके बाद यहां इंडिया में मुंबई में भी काफी सेलिब्रेशंस चले यह शादी इतनी ग्रैंड थी कि इसकी चर्चा भी सालों तक रहेगी लेकिन इसी बीच अडानी ने ऐसा काम कर दिया है कि सब उनकी तारीफ कर रहे हैं हाल ही में गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी की भी शादी थी.
दवा से उनकी यह शादी अहमदाबाद में हुई लेकिन यह शादी एक ग्रैंड अफेयर नहीं थी अडानी जो इंडिया के सबसे अमीर आदमी है उनके बेटे की शादी की खबरें जब मीडिया में आई तो सभी लोग सोच रहे थे कि इस बार भी ग्रैंड अफेयर होगा इंटरनेशनल आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे पॉलिटिशियन होंगे ब्यूरोक्रेट्स होंगे साथ ही कई बड़े ऑफिसर्स होंगे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के भी कई लोग होंगे जो परफॉर्म करेंगे.
इस शादी में लेकिन ताजुब की बात यह है कि इस शादी में इन सभी फील्ड से कोई भी नहीं आया यह शादी एक पारिवारिक अफेयर था और अहमदाबाद में बहुत ही सिंपल तरीके से यह शादी हुई इस शादी में ना कोई पॉलिटिशन नजर आया और ना ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई नजर आया और जो लोग यह सोच रहे हैं कि गौतम अडानी ने लिमिटेड रूप में शादी करके बहुत पैसा बचा लिया तो हां पैसा तो उन्होंने बचाया है.
लेकिन उस पैसे को वो उस जगह इन्वेस्ट कर रहे हैं जहां पर असल में इस पैसे की जरूरत है अडानी ने अनाउंस किया है 10000 करोड़ का डोनेशन ये डोनेशन इस्तेमाल होगा जरूर जरूरतमंद लोगों के लिए और जिन फील्ड्स में जरूरत है सेवा की उन फील्ड्स में एजुकेशन के फील्ड में हेल्थ केयर के फील्ड में स्कूल्स खोले जाएंगे हॉस्पिटल्स खोले जाएंगे और जरूरतमंद लोगों को मदद की जाएगी इन 00 करोड़ रुपए से कह सकते हैं कि बजट में सरकार जो हेल्थ केयर के लिए अनाउंस करती है.
जितना पैसा उतना तो अकेले अडानी ने ही अनाउंस कर दिया है तो अपने आप में यह एक सरकार वाली घोषणा ही हो गई है और तो और गौतम अडानी ने एक पोस्ट भी की जिसमें उन्होंने कहा कि एक पारिवारिक अफेयर था एक छोटा हमने फंक्शन रखा इसीलिए ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया.
और बस आप सभी का आशीर्वाद चाहिए उनकी ये पोस्ट भी वायरल हो रही है और इस पोस्ट को देखकर लोग यही कह रहे हैं 00 करोड़ अपने बेटे की शादी में खर्च करने के बजाय डोनेट करके अडानी ने अंबानी की शादी पर पानी फेर दिया.