Anjana Rahman Passed Away: सिनेमा जगत से नए साल पर एक और दुखद खबर सामने आई है। साउथ एक्ट्रेस के निधन के बाद अब एक और मशहूर एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। नेशनल अवॉर्ड विनिंग बांग्लादेशी एक्ट्रेस अंजना रहमान का निधन हो गया है। अंजना रहमान के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और एक्ट्रेस की अचानक मौत से उनके फैंस सदमे में है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अंजना रहमान की मौत शुक्रवार की आधी रात करीब 1:10 बजे हुई थी। बीते दिन से अंजना लाइफ सपोर्ट पर थीं, उन्हें इलाज के लिए ढाका, बांग्लादेश के बंगबंधु शेख मुजीब यूनिवर्सिटी (BSMMU) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मगर 1 जनवरी को डॉक्टरों ने उन्हें उन्हें MSMMU में शिफ्ट किया था। लेकिन एक्ट्रेस ने आखिरकार 3 जनवरी 2025 को 60 साल की उम्र में दम तोड़ दिया।
बांग्लादेशी एक्ट्रेस अंजना रहमान की मौत को लेकर आर्टिस्ट एसोसिएशन की अध्यक्ष मीशा सवदागोर ने प्रोथोम आलो से पुष्टि की। अंजना रहमान ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था और उनकी फिल्म ‘परिणीता’ में लोलिता के किरदार से उनको खास पहचान मिली थी। अंजना ने ना सिर्फ बांग्लादेशी बल्कि पाकिस्तानी, नेपाली, श्रीलंका और तुर्की फिल्मों में भी काम किया था। ऐसे में अंजना की मौत से उनके सभी फैंस को दुख हुआ है और वो शोक जता रहे हैं।
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी एक्ट्रेस अंजना ने बॉलीवुड मूवी में भी काम किया था। बता दें कि अंजना ने एक हिंदू परिवार में जन्म लिया था, लेकिन एक मुस्लिम प्रोड्यूसर डायरेक्टर से शादी करने के बाद एक्ट्रेस ने अपना धर्म बदल लिया था। शादी से पहले अंजना का पूरा सरनेम साहा था और अजीजुर रहमान बुली से शादी के बाद अंजना रहमान बनी थीं।