धर्मेंद्र ही नही , ये 2 एक्टर भी थे हेमा मालिनी के दीवाने!

हेमा मालिनी भारतीय सिनेमा की एक ऐसी अभिनेत्री जिन्हें कौन नहीं पसंद करता है हेमा मालिनी ने आज से करीब 64 साल पहले फिल्म सपनों के सौदागर से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी धीरे-धीरे वो ढेर सारी हिट फिल्मों के साथ-साथ भारतीय सिनेमा में आगे बढ़ती गई और आलम यह रहा कि एक समय पर वो भारतीय सिनेमा की सबसे प्रसिद्ध और खूबसूरत अभिनेत्री के नाम से जानी पहचानी जाने लगी हेमा मालिनी अपने जमाने की सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्री भी थी।

जैसे कि फिल्म सोले के लिए जहां जया बच्चन को मात्र 35000 मिले थे वहीं हेवा मानली को 55000 मिले थे ली की अदाकारी के दीवाने केवल उनकी फिल्में देखने वाले ही नहीं थे बल्कि उनके साथ काम करने वाले एक्टर्स भी उन पर अपनी जान ड़कते थे केवल धर्मेंद्र ही एक ऐसे एक्टर नहीं थे जिन्हें हेमा मालनी बेहद पसंद थी धर्मेंद्र के अलावा और भी तत्कालीन एक्टर्स थे जिन्हें हेमा मालनी बेहद पसंद थी और वो हेमा मालनी के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार थे पर सफलता शादीशुदा धर्मेंद्र के हाथ लगी और उन्होंने हेमा मालिनी को अपनी पर्सनालिटी से ऐसे अपनी ओर खींचा कि हेमा मालिनी भी उनसे विवाह करने के लिए धर्म परिवर्तन तक के लिए तैयार हो गई।

हेमा मालिनी ने अपनी एक फ ग्राफी में खुलासा भी किया था कि धर्मेंद्र के अलावा उस समय के दो बड़े एक्टर्स उन्हें शादी के लिए प्रपोज किए थे पर हेमा मालिनी ने उन दोनों एक्टर्स को भाव तक नहीं दिया उन दोनों एक्टर्स में एक ऐसा भी एक्टर था जिससे शादी के लिए हेमा मालिनी के घर वाले भी तैयार थे पर हेमा मालिनी तो धर्मेंद्र की दीवानी थी।दोस्तों आपको बताते चले कि हेमा मालिनी के प्यार में पड़े एक्टर थे संजीव कुमार और जितेंद्र ये दोनों ही एक्टर्स हेमा मालिनी के बड़े दीवाने थे संजीव कुमार हेमा मालिनी के साथ फिल्म सोले सहित कई अन्य फिल्मों में भी नजर आए थे उन्होंने हेमा मालनी को दिल से चाहा था पर शायद हेमा मालनी उनके के नसीब में ही नहीं थी दूसरी तरफ जितेंद्र भी हेमा मालनी के प्यार में पागल थे ।जितेंद्र और हेमा मालनी कई फिल्मों में साथ नजर आए और इनकी जोड़ी को ऑडियंस ने खूब प्यार भी दिया और उनकी कई सारी फिल्में हिट भी रही थी बावजूद इसके हेमा मालनी और जितेंद्र की जोड़ी नहीं बन पाई आखिर में हेमा मालिनी ने इन दोनों एक्टर्स के प्यार को ठुकराते हुए धर्मेंद्र के सफर में हमसफर बनना स्वीकार कर लिया और साल 1980 में दोनों विवाह के वंधन में बद गए।

Leave a Comment