25 साल बाद अमिताभ बच्चन ने छोड़ा कौन बनेगा करोड़पति, सलमान खान होंगे नए होस्ट?..

टीवी के सबसे ज्यादा दिनों तक चलने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर बड़ी खबर आई है शो के होस्ट अमिताभ बच्चन केबीसी छोड़ रहे हैं उनकी जगह सलमान खान लेंगे पिछले 25 सालों से लगातार बिग बी ये शो होस्ट कर रहे थे केबीसी का पहला एपिसोड 3 जुलाई सन 2000 में आया था तब से अब तक यह शो लगातार चल रहा है इन 25 सालों में केबीसी की पॉपुलैरिटी दिनरा बढ़ी है और इसकी अकेली वजह शो के होस्ट अमिताभ बच्चन हैं.

अमिताभ ने यह शो तब शुरू किया था जब उनके करियर पर संकट के बादल मंडरा रहे थे उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी और उनकी कंपनी भी दिवालिया हो गई थी अमिताभ सिर से पांव तक कर्ज में डूब गए थे इस शो ने उन्हें मुश्किलों से निकाला और सदी का महानायक बना दिया अब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि बिग बी ने कि बिग बी ने केबीसी छोड़ने का मन बना लिया है खबरों के मुताबिक अब उनकी जगह सलमान खान यह शो होस्ट करेंगे.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया सलमान खान छोटे पर्दे के राजा और अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने के लिए बेस्ट हैं छोटी जगह के दर्शक से उनका बढ़िया कनेक्ट है पहले शाहरुख खान भी केबीसी होस्ट कर चुके हैं अगर सब कुछ सही चलता है तो वह टीवी सेट्स पर तूफान ला देंगे सोर्स ने यह भी बताया कि अमिताभ बच्चन पर्सनल वजह से यह शो नहीं कर पाएंगे.

हालांकि चैनल की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है सलमान खान बिग बॉस से पहले 10 कदम जैसे शो होस्ट कर चुके हैं उनका शो 10 कदम बहुत बड़ा हिट हुआ था तब उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से होने लगी थी जिस बिग बॉस को आज सलमान खान होस्ट करते हैं उसी बिग बॉस का पहला सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था.

अमिताभ और सलमान ही वो सुपरस्टार हैं जो टीवी की बदौलत बने हैं फिलहाल अभी तक इस पर ऑफिशियल जानकारी आने का इंतजार है आपको क्या लगता है क्या सलमान केबीसी के लिए अच्छे होस्ट साबित होंगे अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment