वर्ल्ड के सबसे स्मॉलेट सिंगर अब्दु रोजक ने बड़ा सरप्राइज दे दिया है अब्दु रोजक ने गुपचुप सकाई कर ली है दो दिन पहले ही अब्दु ने अपनी शादी की खबर अनाउंस की थी अब्दु ने बताया था कि 7 जुलाई को वह शादी करने जा रहे हैं कई लोगों ने इस पर उनका मजाक उड़ाया था और कहा था कि तीन फिट के लड़के के साथ कौन शादी करेगा लेकिन अब मजाक उड़ाने वालों को करारा जवाब मिल गया है.
अब्दु ने अपनी होने वाली वाइफ के साथ सगाई कर ली है अब्दु की सगाई की तस्वीरें सामने आई हैं एक तस्वीर में अब्दूवाली बीवी के साथ बैठे हैं और उनके हाथों में हीरे की अंगूठी है दूसरी तस्वीर में अब्दूवाली वाइफ की उंगली में रिंग पहनाते हुए नजर आ रहे हैं इस तस्वीर से एक बात और साफ हो गई है कि अब्दु की होने वाली वाइफ की लंबाई नॉर्मल है वो सामान्य लोगों की तरह हैं.
अब्दु बचपन में रिकेट से ग्रस्त थे माली स्थिति ठीक ना होने की वजह से उनका इलाज नहीं हो पाया और उनकी लंबाई रुक गई अब्दु अभी सिर्फ 20 साल के हैं वहीं उनकी होने वाली पत्नी 19 साल की है अब्दु की मंगेतर का नाम अमीरा है और वह शारजाह की रहने वाली है अब्दु दुबई में रहते हैं और वह अपनी शादी के लिए बहुत एक्साइटेड है अब्दु ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट करते हुए बताया था कि वह बहुत खुश है.