कांस में आलिया भट्ट का डेब्यू बहुत फीका हो गया है दूसरी ड्रेस में भी आलिया कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं सोशल मीडिया पर जैसी चर्चा ऐश्वर्या राय के लुक को लेकर हुई थी उसका 10% भी आलिया को लेकर नहीं हुई है आलिया को लेकर बनी सारी हाइप धरी रह गई है.
कान से आलिया का दूसरा लुक सामने आया है इसमें वह लाइट ब्लू कलर की जैम स्टेड अरमानी प्रीवी गाउन पहनी नजर आ रही हैं आलिया ने अपने लुक को पॉलिश्ड और स्लीक बनाया हुआ है उन्होंने एक फिगर हैंगिंग ट्यूब स्टाइल गाउन पहना है जिसमें चमकीले स्टोन लगे हुए हैं.
गाउन का ऊपरी हिस्सा नीले जिम से सजा हुआ है इसके साथ ही आलिया ने मैचिंग हेड पीस पहना है साथ ही उन्होंने मैचिंग इयरिंग्स और हीरे की अंगूठी भी पहनी है आलिया को रिया कपूर ने स्टाइल किया है आलिया का यह लुक लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया है लोगों का कहना है कि उन पर यह लुक बिल्कुल सूट नहीं कर रहा है.
किसी ने इसे फैशन डिजास्टर कहा है तो कोई इसे बकवास बता रहा है इससे पहले कांस के रेड कारपेट पर आलिया विंटेज लुक में नजर आई थी उन्होंने आइब्री न्यूड या परेली ड्रेस में वॉक किया था उन्होंने ऑफ शोल्डर बॉडी गाउन पहना था इस ड्रेस में चांटीला लेस ऑर्गेंजा और एनामेल फ्लावर की कढ़ाई की गई थी नीचे की तरफ मलमल ऑर्गेंजा और ट्यूल की लेयर से खूबसूरत घेर बनाया गया था इस पूरे लुक को भी रिया कपूर ने स्टाइल किया था वेल आपको कैसा लगा आलिया का यह लुक हमें कमेंट में बताइए.