अमन वर्मा ने अब ‘पापी पेट’ के लिए जादूगर की नौकरी चुनी, छोड़ी एक्टिंग!..

जिसे कभी बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार कहा गया जिसकी तुलना सलमान शाहरुख और अक्षय जैसे सुपरस्टार्स से होती थी जिसे कभी अमिताभ बच्चन ने अपना बेटा कहा आज वो जादूगरी करने पर मजबूर हो गया है टीवी से लेकर फिल्मों में धूम मचा देने वाले एक्टर अमन वर्मा का ऐसा डाउनफॉल शायद कोई सपने में भी नहीं सोच सकता अमन वर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह किसी कार्यक्रम में जादू दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल अमन वर्मा ने अपना प्रोफेशन बदल लिया है जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि पापी पेट का सवाल है अमन ने अपने Instagram पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में वह स्टेज पर खड़े हैं उन्होंने अपने हाथ में एक शैंपेन की बोतल पकड़ी हुई है जबकि दूसरे हाथ में अखबार थामा हुआ है वह अखबार की मदद से बोतल को छिपाते हैं इसके बाद हवा में बोतल को गायब कर देते हैं इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अमन वर्मा ने कैप्शन में लिखा है खैर यहीं से मैंने जादूगर बनने के गुण सीखे हैं लेकिन थोड़ा मुश्किल था.

पर कामयाब रहा यह सब हाथों की सफाई में है देवियों और सज्जनों यहां जादूगर आ रहे हैं जिनका नाम है अमन यतन वर्मा उधर अमन वर्मा को जादू करता हुआ देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स भी काफी कंफ्यूज हो गए हैं एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा “भाई साहब यह किस लाइन में आ गए आप?” इसका जवाब देते हुए अमन वर्मा ने लिखा पापी पेट का सवाल है दोस्तों दूसरे यूजर ने लिखा टैलेंटेड एक्टर को क्या-क्या करना पड़ता है.

मुझे इसके लिए दुख हो रहा है अमन वर्मा वह शख्सियत थे जिनकी टीवी से सिनेमा तक में बादशाहत रही उनका टीवी शो खुलजा सिमसिम कौन बनेगा करोड़पति पर भारी पड़ता था अमन वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 1993 में टीवी सीरियल 55 खंभे लाल दीवारे से की थी इसके बाद उन्होंने शांति महाभारत कथा रिश्ते घर एक मंदिर जैसे टीवी शोज़ किए उस वक्त हर बड़े शो में अमन वर्मा हुआ करते थे.

अमन एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू में भी नजर आए और इसने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया इस शो के साथ-साथ अमन वर्मा खुल जा सिम-सिम भी करने लगे उन्होंने पहला इंडियन आइडल भी होस्ट किया अमन ने संघर्ष जानी दुश्मन अंदाज बागवान जैसी फिल्मों में काम किया जिसमें वह अमिताभ बच्चन के बेटे भी बने इसके साथ-साथ वह कई और फिल्मों में भी नजर आए अमन का करियर तेजी से बढ़ रहा था.

तभी साल 2005 में उनके खिलाफ एक स्ट्रिंग ऑपरेशन किया गया जिसके बाद उनका करियर थम सा गया इस वीडियो में अमन वर्मा एक मॉडल से करियर के बदले गलत डिमांड करते हुए नजर आए इसके बाद अमन का करियर रातोंरात डूब गया आज अमन कहां पहुंच गए हैं आप देख सकते हैं.

Leave a Comment