एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी पुलिस ने हरियाणा की रहने वाली मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया सेंसेशन ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है ज्योति कुछ दिनों पहले पाकिस्तान गई थी ज्योति के Instagram हैंडल पर पाकिस्तान से जुड़े कई सारी रील्स और वीडियोस पोस्ट किए गए हैं पाकिस्तान में बनाए गए रील्स और वीडियोस के जरिए ज्योति ने वहां की कई पॉजिटिव चीजों को दिखाने की कोशिश की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्योति को सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान की पॉजिटिव इमेज इंडिया के लोगों के सामने पेश करने का काम सौंपा गया था उसने एक पीआईओ के साथ संबंध बनाए और हाल ही में उसके साथ इंडोनेशिया के बाली की यात्रा की उसने भारत के संवेदनशील लोकेशनेशंस की जानकारी शेयर की और दिल्ली में रहने के दौरान पीएचसी हैंडलर दानिश के संपर्क में रही ज्योति ने पाकिस्तान जाकर वहां के अनारकली बाजार का वीडियो बनाकर अपने अकाउंट पर पोस्ट किया.
इसके अलावा उसने वहां के खाने-पीने की चीजें संस्कृति और अन्य ऐसी गतिविधियों के माध्यम से दोनों देशों की तुलना करते हुए संवेदनशील सूचनाएं दी बीते दिनों भारत में पाकिस्तान हाई कमीशन के स्टाफ का सदस्य एहसान उर रहीम उर्फ़ दानिश को जासूसी में शामिल पाया गया.
जिसके बाद भारत ने उसे तुरंत देश छोड़ने का आदेश दिया ज्योति इसी दानिश से लगातार संपर्क में थी ज्योति पाकिस्तान हाई कमीशन के माध्यम से वीजा पर 2023 में पाकिस्तान की यात्रा पर गई थी वो इस दौरान दानिश के संपर्क में आई जिसके साथ उसने एक घनिष्ठ संबंध स्थापित किए ज्योति उन छह लोगों में शामिल है.
जिसे खुफिया एजेंसी की सूचना के बाद गिरफ्तार किया गया है ज्योति के Instagram पर 13,32,000 फॉलोवरर्स हैं जबकि YouTube पे उसे 3,77,000 लोगों ने सब्सक्राइब किया हुआ है इन सब लोगों को क्या पता था कि ज्योति देश के साथ गद्दारी कर रही है.