कॉमेडियन और विजेता राकेश पुजारी का 33 साल की उम्र में निधन..

मशहूर कॉमेडियन और रियलिटी शो के विनर राकेश पुजारी का निधन हो गया है वो सिर्फ 33 साल के थे आज सोमवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई राकेश के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है बताया जा रहा है कि राकेश परिवार के शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे.

वहां मेहंदी का कार्यक्रम चल रहा था वह अपने दोस्तों के साथ थे तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया राकेश साल 2020 में रियलिटी शो कॉमेडी खिलाड़ू सीजन 3 के विजेता रहे इसके बाद वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा बन गए.

राकेश ने लगभग 150 ऑडिशन देने सहित कई चुनौतियों का सामना किया और डटे रहे आखिरकार उन्होंने अपनी जगह बना ली राकेश ने कन्नड़ धारावाहिक हिटलर कल्याण में अपनी भूमिका के जरिए खास पहचान बनाई रियलिटी शो के अलावा वो कन्नड़ और तुलु सिनेमा दोनों में नजर आए.

तुलु फिल्मों में वो पैटकम्मी अमेर पुलिस पमन्ना द ग्रेट उमेल और इलोकले जैसे फिल्मों में दिखाई दिए उनके अचानक निधन से फैंस सदमे में चले गए हैं राकेश का इतनी कम उम्र में निधन होना फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं है जानेमाने सितारे राकेश के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे.

Leave a Comment