शाहरुख खान के रेस्टोरेंट में पनीर नकली था बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का मुंबई में टोरी नाम से एक रेस्टोरेंट है दावा है कि यहां पर नकली पनीर परोसा गया सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरर सार्थक सचदेव ने एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया है कि गौरी खान के रेस्टोरेंट में उन्हें फेक पनीर सर्व किया गया सार्थक ने मुंबई के बड़े सेलिब्रिटीज के रेस्टोरेंट में जाकर पनीर टेस्ट किया वह सबसे पहले विराट कोहली के रेस्टोरेंट में जाते हैं.
और वहां पनीर चावल ऑर्डर करते हैं वह खाने से पहले पनीर निकालकर उसे आयोडीन से चेक करते हैं इसमें विराट कोहली के रेस्टोरेंट का पनीर पास हो जाता है इसके बाद वह शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट में जाते हैं यहां भी वह पनीर की क्वालिटी चेक करते हैं और यहां भी पनीर पास हो जाता है वो बऊ देओल के रेस्टोरेंट भी जाते हैं वहां भी पनीर फेक नहीं निकलता इसके बाद वो गौरी खान के रेस्टोरेंट में जाते हैं.
यहां वह पनीर की एक डिश ऑर्डर करते हैं वह सब जगह की तरह यहां भी पनीर का मसाला निकालकर उसे धोते हैं और फिर पनीर पर आयोडीन की ड्रॉप्स डालते हैं सार्थक के मुताबिक गौरी खान के रेस्टोरेंट का यह पनीर नकली निकलता है सार्थक के इस दावे पर तुरंत गौरी के रेस्टोरेंट का भी कमेंट आया है.
जिसमें लिखा है आयोडीन टेस्ट स्टार्च की मौजूदगी को दर्शाता है पनीर की शुद्धता को नहीं क्योंकि डिश में सोया आधारित सामग्री शामिल है इसलिए ऐसा रिजल्ट आना लाजमी था हम अपने पनीर और सामग्रियों की शुद्धता पर कायम हैं रेस्टोरेंट के कमेंट पर सार्थक ने पूछा कि क्या अब मैं आपके यहां बैन हो गया हूं वैसे आपका खाना काफी टेस्टी है गौरी का यह आलीशॉन रेस्टोरेंट मुंबई के पाली हिल में बना हुआ है यह 82 सीटर पैन इंडियन रेस्टोरेंट है इसे गौरी ने फरवरी 2024 में शुरू किया था आजकल यह सेलिब्रिटीज की पहली पसंद बना हुआ है.