बच्चन परिवार को लेकर कई सारी खबरें आई कि कैसे ऐश्वर्या की उनकी ननन श्वेता और जया बच्चन और नाव नवेली से बिल्कुल नहीं जमती है यह तीनों मिलकर ऐश्वर्या को इग्नोर करती है हालांकि कई बार लोगों ने कहा कि यह सिर्फ रूमर्स है बच्चन परिवार में ऐसा कुछ नहीं है मीडिया बहुत झूठी कहानियां बनाती है अमिताभ बच्चन के परिवार के इन रिश्तों को लेकर लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है मीडिया को भी साफ समझ आता है कि किस हद तक श्वेता बच्चन जया बच्चन और नाव्य नवेली ऐश्वर्या राय को इग्नोर करती है.
ऐश्वर्या जिस पर इंडिया को प्राउड है ऐश्वर्या जो वर्ल्ड रिनाउंड पर्सनालिटी है उनके घर वाले उनका नाम एक छोटे से इंटरव्यू में तक नहीं ले सकते यह बात क्लियर हो चुकी है किस्सा है नाव्य नवेली का जो हाल ही में एक इंटरव्यू में नजर आई इस इंटरव्यू में नव्या से उनके पॉडकास्ट शो के बारे में पूछा गया कि कैसे पिछले सीजन में आपने अपनी मदर और नानी को बुलाया था इस सीजन में भी आपने मदर और नानी को बुलाया हम चाहते हैं कि ऐश्वर्या भी आपके पॉडकास्ट में नजर आए कब आप ऐश्वर्या को बुला रही हैं ना विया ने ना ऐश्वर्या का नाम लिया ना मामी का नाम लिया.
ना जिक्र किया ना विया ने सीधे कह दिया कि पिछले दो सीजंस मैंने घर वालों के साथ बनाए हैं पीपल लाइक सीजन सीजन टू एंड वांट ू सीजन थ्री आई वुड एक्चुअली लव टू हैव लाइक और अब अगले सीजन में मैं चाहूंगी कि मैं बाहर के लोगों को इंटरव्यू करूं डिफरेंट गेस्ट ऑन द शो आउटसाइड द फैमिली बिकॉज जो बाहर के लोग फेमस है जैसे कोई साइंटिस्ट है कोई इंडस्ट्रियलिस्ट है मैं उन लोगों को इंटरव्यू करूं नाउ एंड आई वुड लव टू कॉल साइंटिस्ट और एन एथलीट परिवार से नहीं करूं नाव्याने ऐश्वर्या का नाम लिए बिना उन्हें कट ऑफ किया और नाव्यानगर हैं.
कि नाव्याने इतना बड़ा कुछ अचीवमेंट भी नहीं किया है वो ऐश्वर्या का नाम अपने इंटरव्यू में तक नहीं ले रही है इससे ज्यादा नफरत और क्या करेगा कोई कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ऐश्वर्या को नाव्याने जाना भी नहीं चाहिए क्योंकि ऐश्वर्या बहुत बड़ी ब्रांड है और उन्हें नाव्यानगर का नाम लिए बिना इसने ना कह दिया वहीं लोगों ने ऐश्वर्या को राय दी है कि उन्हें श्वेता जया और नावरा की इस पॉलिटिक्स में ध्यान ही नहीं देना चाहिए ऐश्वर्या की अपनी पहचान है उन्हें किसी पॉडकास्ट शो का हिस्सा बनने की जरूरत नहीं है उन्हें ऐसे शो का बिल्कुल हिस्सा बनने की जरूरत नहीं है जहां पर श्वेता बच्चन जिन्होंने आज तक कोई फिल्म नहीं की जो सिर्फ अमिताभ और जया की बेटी कहलाती है उन्हें बुलाकर इंटरव्यू किया जा रहा है ऐश्वर्या को ऐसे शो में नहीं जाना चाहिए.