रोजलिन खान के आरोपों पर हिना खान का पलटवार! वीडियो शेयर कर बोलती की बंद..

Hina Khan Slams Rozlyn Khan: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान और रोजलिन खान के बीच विवाद थमता नहीं दिखाई दे रहा है। हाल ही में रोजलिन ने हिना पर आरोप लगाया था कि वो अपने कैंसर से जानबूझकर लोगों की सिम्पैथी ले रही हैं। वहीं उन्होंने दावा किया था कि हिना का कैंसर स्टेज 2 है और उन्होंने स्टेज 3 बताया है। हालांकि रोजलिन ने अब सोशल मीडिया से ये पोस्ट डिलीट भी कर दी है। वहीं हिना खान ने भी अब रोजलिन के आरोपों पर पलटवार करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। आइए आपको भी आखिर हिना ने रोजलिन की बोलती कैसे बंद कर दी?

हिना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। वीडियो में वो अपनी ड्रिंक की चुस्कियां लेती नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘एक-एक सिप के साथ अपनी आभा को साफ कर रही हूं, उफ।’ एक्ट्रेस ने वीडियो के ऊपर भी कैप्शन लिखा, ‘बिना कोई टेंशन लिए मैं अपने कमरे में ‘स्टेज’ का आनंद ले रही हूं।’ बता दें हिना ने अपनी पोस्ट में स्टेज को हाईलाइट इसलिए किया क्योंकि रोजलिन ने हिना के कैंसर के स्टेज पर सवाल उठाए थे। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

हिना के फैंस को उनका ये अंदाज खूब पसंद भी आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘नफरत करने वालों को करारा तमाचा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘समझने वाले समझ गए।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बहादुर हिना।’

बता दें कुछ दिनों से रोजलिन और हिना के बीच विवाद देखने को मिल रहा है। रोजलिन ने अपनी पोस्ट डिलीट करने की भी सफाई दी है। उन्होंने न्यूज 24 को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘ये पोस्ट मैंने डिलीट नहीं की बल्कि META ने हटाई है। मुझे META की साइड से पोस्ट हटाने का नोटिस आया।’

Leave a Comment