रानी मुखर्जी बॉलीवुड की उन चुनिंदा हि सनाओ में से एक हैं जिन्होंने अपने शानदार फिल्मी सफर के दौरान तरह-तरह के किरदारों को बड़े पर्दे पर पेश किए हैं और इन सभी किरदारों से कई सारे दर्शक उनके मुरीद भी बन चुके हैं लेकिन अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो पर्सनल लाइफ में वो एक ऐसे दुख का सामना कर रही हैं जिसका अभी हाल ही में खुलासा किया है मौजूदा समय की अगर बात करें तो रानी मुखर्जी अभी हाल ही में अपना 46 वां बर्थडे मनाया था.
रानी मुखरजी ने अपने शानदार फिल्मी सफर के दौरान एक से बढ़कर एक व सुपर हिट फिल्मों में काम भी किया है साथ ही रानी मुखर्जी ने अपने दमदार एक्टिंग के चलते अपनी अलग जगह दर्शकों के दिलों में बनाई है अभी हाल ही में उन्होंने एक मीडिया प्लेटफार्म के साथ कई मुद्दों पर दिल खोलकर बातचीत की है एक्ट्रेस ने इस दौरान एक बार फिर दोबारा मां ना बन पाने का दर्द बया किया है एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इस दौरान गटा इंडिया के साथ बातचीत में कहा है.
कि उन्हें दुख है कि वह अपनी बेटी आदिरा को भाई बहन नहीं दे सकती हैं अब रानी मुखर्जी का दिया हुआ ये इंटरव्यू इंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में आते ही चर्चाओं के कद्र में बन चुका है जिसकी छोटी-छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा वायरल हुई है मुखर्जी का यहां पर कहना था कि उन्होंने आदिरा के जन्म के तुरंत बाद ही दूसरी प्रेगनेंसी की कोशिश की थी हालांकि वह असफल रही और उनका मिसकैरिज हो गया इस बारे में बताते हुए उनका कहना था कि मैंने सात सालों तक दूसरे बच्चे के लिए कोशिशें की मेरी बेटी अब 8 साल की हो चुकी है इसके तुरंत बाद मैंने दूसरे बच्चे.
के लिए कोशिशें की मैं कोशिश करती रही आखिरकार मैं प्रेग्नेंट हुई और उसके बाद मैंने वह बच्चा खो दिया बिल्कुल यह मेरे मुश्किल वक्त था रानी मुखर्जी यहीं नहीं रुकती हैं आगे वो बातचीत करते हुए कहती हैं कि अब मेरी उम्र नहीं रही जब मैं दूसरे बच्चे के लिए लिए कोशिश कर सकूं मेरे लिए यह ट्रामा वाला अनुभव है कि मैं अपने बच्चे के लिए भाई बहन नहीं दे सकती हूं यह वाकई में मुझे दर्द होता है लेकिन फिर मुझे लगता है कि हमें हमेशा उसके लिए शुक्रिया अदा करना चाहिए जो हमारे पास है बजाय की इसके लिए जो हमारे पास नहीं है मेरे लिए आदिरा एक मिरेकल चाइल्ड है तो दोस्तों ऐसे में.
आप भी समझ सकते हैं कि रानी मुखर्जी अब कभी भी दूसरे बच्चे की मां नहीं बन सकती है इसके साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड के जानेमाने फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा से सन 2014 में शादी रचाई थी फिर साल 2015 में ही वह अपनी पहली बेटी आदिरा को जन्म देती हैं आदिरा ने 9 दिसंबर 2015 के दिन अपनी बेटी को उन्होंने जन्म दिया था इसके बाद से ही एक्ट्रेस अपनी बेटी आधीरा चोपड़ा को मीडिया के कैमरो से छुपाकर रखती हैं जिसकी वजह से ही रानी मुखर्जी की बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत ही कम है.