वन ऑफ दी एक्टर्स ऑफ कन्नाडा फिल्म इंडस्ट्री हैज बीन सेक्यर्ड एंड ही इज बीइंग क्वेश्चन कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर आ रही है कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक पॉपुलर एक्टर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है इसके ऊपर का इल्जाम है बताया जा रहा है कि इस एक्टर ने एक शख्स का दुनिआ से अलविदा करवाया है और उस शख्स का दुनिआ से अलविदा इस एक्टर ने इसलिए करवाया है क्योंकि उस शख्स ने एक्टर की सेकंड वाइफ को कुछ आपत्तिजनक मैसेजेस भेजे थे इस एक्टर का नाम है दर्शन और दर्शन ने 33 साल के रेणुका का दुनिआ से अलविदा करवाया है.
रेणुका जो अपोलो में काम किया करता था कुछ समय पहले ही उसकी शादी हुई थी उसकी वाइफ प्रेग्नेंट थी उसका दुनिआ से अलविदा दर्शन ने सिर्फ इस बात के लिए करवाया कि रेनुका ने दर्शन की दूसरी वाइफ पवित्रा गौड़ा को मैसेजेस भेजे इस मैसेजेस की जानकारी दर्शन के एक फैन ने उन्हें बताई जिसके बाद दर्शन ने रेनुका को उठवा कर एक गोडाउन में बुलवाया और वहां पर गुंडों से उसका दुनिआ से अलविदा करवाया गया और उसके बाद रेनुका की को एक नाले में फेंक दी गई इधर रेनुका जब घर नहीं पहुंचा तो उसके घर वालों ने मिसिंग कंप्लेंट दर्ज करवाई.
जिसके बाद पुलिस ने जब ढूंढा तो रेणुका की बरामद हुई जिसके बाद रेणुका के घरवालों ने एक्टर दर्शन पर आरोप लगाए और कहा कि दर्शन इसमें इवॉल्वड है पुलिस ने दर्शन को अरेस्ट कर लिया है दर्शन की दूसरी बीवी को भी अरेस्ट कर लिया है इसके अलावा नौ और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.