इस वीक रिलीज हुई है सारा अली खान की ऐ वतन मेरे लिए सारा अली खान इस फिल्म में एक नॉन ग्लैम लुक में नजर आ रही है और थोड़ी सीरियस एक्टिंग करती नजर आ रही है हालांकि सारा अली खान नॉर्मल एक्टिंग भी करती है तो लोगों को ओवर एक्टिंग ही लगती है ऐसा लोग उनकी पोस्ट पर कहते हैं और जब सारा अली खान ने सीरियस बनने की कोशिश की तो लोगों ने उनका मजाक बनाना और ज्यादा कर दिया.
सारा अली खान को ट्रोल किया जा रहा है उनकी इस लेट स् फिल्म में एक्टिंग के लिए और कहा जा रहा है कि सारा इसमें तो और भी ज्यादा ओवर लग रही है लेकिन अब सारा अली खान के एक फैमिली मेंबर ने उन्हें डिफेंड किया है और सारा अली खान को सपोर्ट करते हुए ट्रोलर्स को खरी-खरी सुनाई है यह और कोई नहीं बल्कि सारा अली खान की भुआ सबा खान है आपको बता दें कि सबा खान सैफ अली खान और सोहा की बहन है.
वो बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर ही रहती है हालांकि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और सबा ने सारा को ट्रोल करने वालों को को खरी खरी सुनाई है एक यूजर ने सारा के लिए लिखा इस फिल्म की थीम तो ठीक लग रही है लेकिन मुझे लगता है कि सारा ने अपनी ओवर एक्टिंग से इसे पूरा खराब किया होगा तो दूसरे यूजर ने लिखा कि खराब तो किया ही है सारा की ओवर एक्टिंग तो ट्रेलर में ही नजर आ गई इस पर सबा ने कहा कि तुमने सारा की फिल्म देखी नहीं उससे पहले उसे जज मत करो उसने बहुत ब्रिलियंट एक्टिंग की है.
माशाल्लाह कुछ इस तरह से सबा ने इस ट्रोल को चुप करने की कोशिश की है लेकिन ट्रोल ने सबा को जवाब देते हुए कह दिया कि सिर्फ इसमें ही नहीं बल्कि मर्डर मुबारक में भी सारा अली खान ने कचरा एक्टिंग की थी कुछ इस तरीके से सारा की एक्टिंग की ट्रोलिंग हो रही है सोशल मीडिया पर और लोगों ने अब सारा के परिवार वाले जो उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं उन्हें भी नहीं छोड़ा है.