दिग्गज अभिनेता जॉनी वॉकर के बेटे नासिर खान फिल्मों में काम के लिए भीख मांग रहे हैं…

किसी लीजेंड सुपरस्टार का बेटा हाथ जोड़कर काम मांगे बॉलीवुड के इतिहास में तो ऐसा कभी नहीं हुआ लेकिन वक्त और हालात कब किसे आसमान की ऊंचाइयों पर बैठा दें और कब किसे मिट्टी में मिला दें कुछ नहीं कहा जा सकता लीजेंड जॉनी वॉकर के बेटे नासिर खान इतना मजबूर हो गए हैं कि वह इंडस्ट्री से काम की भीख मांग रहे हैं वो लोगों के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं नासिर अमिताभ बच्चन की फिल्म बागबान में उनके बेटे बने थे इसके अलावा नासिर ने यह मोहब्बत है कामयाब और वेडनेसडे जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन आज उनके पास काम नहीं बचा है जॉनी वकर के बेटे होने के बावजूद उन्होंने फिल्मी दुनिया में किसी से मदद नहीं मांगी और अपने दम पर ही काम में लगे रहे पर अब हालात ऐसे हैं कि उन्हें काम मांगना पड़ रहा है.

वीडियो में 55 साल के नासिर अपना नाम उम्र और हाइट की जानकारी दे रहे हैं साथ ही इंडस्ट्री से अपील कर रहे हैं कि उन्हें काम दिया जाए हाय एवरीवन दिस इज नासिर खान एंड दिस इज माय रिक्वेस्ट टू ऑल द कास्टिंग डायरेक्टर्स एंडर असिस्टेंट आ आ देयर माय नेम इज नासिर खान माय हाइट इज 59 माय एज इज 55 मैंने बहुत सारे ड फिल्म्स किए हैं टेलीविजन की है वेब सीरीज की है बहुत सारी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है डेफिनेटली आप लोगों ने मुझे देखा होगा और अगर आप समझते हैं कि मैं एक काबिल एक्टर हूं लायक एक्टर हूं कैपेबल एक्टर हूं तो डेफिनेटली कॉल मी मैसेज मी आई वुड लाइक टू वर्क विद यू लेकिन प्लीज अब ऑडिशन देने की ताकत और हिम्मत मुझ में नहीं रही आई कैन नॉट एंड आई डोंट वांट टू गिव एनी मोर ऑडिशंस टू प्रूव दैट आई एम कैपेबल ऑफ दैट कैरेक्टर इफ यू थिंक आई एम अ कैपेबल एक्टर देन डेफिनेटली आई विल बी कैपेबल इनफ टू प्रूव टू बी दैट कैरेक्टर आल्सो तो अगर आपको लगता है कि मैं किसी भी लायक हूं.

तो प्लीज मुझे कॉल कीजिए मैं काम करने को तैयार हूं लेकिन ऑडिशन देने के लिए साल 2022 में ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नासिर ने बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें पूरी तरह से साइडलाइन कर दिया था कोई भी उन्हें काम नहीं दे रहा था यह साल 2008 से 2015 के बीच की बात है इस वजह से वह अमेरिका चले गए और वहां एक कंपनी में काम करने लगे वह पूरी तरह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कट गए थे लेकिन अचानक कंपनी बंद हो गई नासिर खान सड़क पर आ गए उनके पास गुजारे के लिए कुछ नहीं बचा और फिर इसी वजह से उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वापस आना पड़ा 2022 में वह एक टीवी शो में दिखे थे पर अब फिर से उन्हें कोई काम नहीं दे रहा यही वजह है कि नासिर को सोशल मी पर इस तरह से काम मांगना पड़ रहा है अब देखते हैं कि जॉनी वकर के अब देखते हैं कि जॉनी वॉकर के इस बेटे को कोई काम देता है या नहीं.

Leave a Comment