इस चेहरे को आप पहली नजर में भले पहचान ना पा रहे हो लेकिन इनका नाम रंपत आपने जरूर सुना होगा इस दौर में नौटंकी को जिंदा रखने वाले महान कॉमेडियन रंपत का अचानक निधन हो गया है लगातार 40 सालों से रंपत पूरे देश में नौटंकी करते रहे उनकी कॉमेडी डबल मीनिंग जरूर होती थी.
लेकिन उनके शो हमेशा हाउसफुल रहते थे रमपत की कॉमेडी की गूंज फिल्म इंडस्ट्री तक में सुनाई देती थी youtube3 का नाम सर्च करते ही आपको उनकी वीडियोस मिल जाएंगी और उनके व्यूज देखकर आप हैरान रह जाएंगे परिवार के मुताबिक रमपत घर पर टहलते समय गिर गए शाम को तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया वह किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे वह 62 साल की उम्र में भी अपना काम बखूबी करते रहे नौटंकी उनकी रगों में दौड़ती थी उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की थी.
कई बड़े एक्टर्स और कॉमेडियन उनकी इस खासियत को कॉपी करते थे नौटंकी का क्रेज भले शहरों में ना हो लेकिन गांव में आज भी लोग इसे बड़े चाव से देखते हैं और जो शख्स नौटंकी को जानता है वह रमपत से भी अच्छी तरह वाकिफ है रमपत का जाना नौटंकी की खत्म होती विधा का भी अंत है शायद अब कोई रमपत की तरह नौटंकी से दुनिया भर में मशहूर नहीं हो पाएगा हम प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे.