धुरंधर के बाद अक्षय खन्ना ने बढ़ाई फीस, अजय देवगन की दृश्यम 3 में और क्या अड़चन आई?..

धुरंधर की सफलता ने अक्षय खन्ना को हर तरफ ट्रेंड में ला दिया है। इस वजह से उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर लोगों में अभी से एक्साइटमेंट बढ़ने लगी है। 2026 में उनकी कम से कम पांच फिल्में रिलीज़ हो सकती है। इनमें धुरंधर 2 और महाकाली के अलावा अजय देवगन स्टारर दृश्य 3 भी थी। मगर ताजा रिपोर्ट की मानें तो अक्षय ने खुद को दृश्य 3 से अलग कर लिया है,

इसके पीछे फिल्म में उनकी फीस और डायरेक्टर से उनका क्रिएटिव डिफरेंस को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। साल 2025 की टॉप तीन सबसे कमाऊ इंडियन फिल्मों की सूची में अक्षय की दो फिल्में शामिल हैं। टॉप पर खड़ी धुरंधर में उन्होंने रहमान डकैत का रोल किया है। वहीं तीसरे नंबर पर बरकरार छावा में वह औरंगजेब के रोल में नजर आए थे। दोनों फिल्मों में उनके काम और गेटअप की तारीफ हुई है,

यही बात उनके दृश्य 3 से बाहर होने की वजह बताई जा रही है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय को धुरंधर के लिए ₹ करोड़ 50 लाख की फीस मिली थी। मगर जिस तरह का रिस्पांस उन्हें मिला यह लगभग तय था कि वह अपनी सैलरी बढ़ाने वाले हैं। बॉलीवुड मशीन की एक खबर की मानें तो अक्षय ने ध्रिशन 3 के हिंदी वर्जन में अपनी फीस बढ़ाने की डिमांड रखी थी। उन्होंने इस फ्रेंचाइज में अहम किरदार निभाया है,

तीसरे चैप्टर में उनके कैरेक्टर को और स्क्रीन टाइम मिलने वाला था। इस वजह से उन्होंने मेकर से इंक्रीमेंट की मांग की। फिर इसके अलावा मूवी में अक्षय के लुक को भी इस मतभेद का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। एक्टर चाहते हैं कि डिशन 3 में उनके लुक को थोड़ा चेंज किया जाए। मगर मेकर्स उनकी इस डिमांड के लिए तैयार नहीं हुए। इस वजह से अक्षय खन्ना ने फिल्म छोड़ने का मन बना लिया है,

खबर यह भी है कि दोनों पक्ष फिलहाल कोई बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं। मगर इस बाबत किसी भी तरह का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। बता दें कि दृश्यम 3 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी। यह दृश्यम फ्रेंचाइज का अंतिम चैप्टर है। हाल ही में अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में इसकी शूटिंग शुरू हुई है। तनुरमा स्टूडियोज की इस मूवी में अजय देवगन और अक्षय खन्ना के अलावा तबू, श्रेया सरन और रजत कपूर की वापसी भी होगी,

यह तमाम जानकारी मेरे साथी शुभांजल ने जुटाई है। मैं हूं कनिष्का। आप देख रहे हैं लल्लन टॉप सिनेमा। शुक्रिया। यहां कबूतर एक पंख से उड़ता है और दूसरे से अपनी इज्जत बचाता है। रील नहीं बिहार वाली रियल वाइब्स चाहिए तो 10 जनवरी को आइए बापू सभागार पटना जहां सजेगा लल्लन टॉप अड्डा द लल्लन टॉप खोलो बैनर पर क्लिक करो और तुरंत करो रजिस्टर और पहुंच जाओ पटना के सबसे जबरदस्त अड्डे में.

Leave a Comment