यह ओए यार कितना प्यारा है। कितना प्यारा है। वो छोटा सा है। कॉमेडियन और एक्ट्रेस भारती सिंह ने अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ शुक्रवार 19 दिसंबर को अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया। इस खुशखबरी को कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। भारती ने अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो रिलीज किया है,
जिसमें उन्होंने अपने दूसरे बच्चे की झलक दिखाई है। भारती ने अपने ब्लॉग में बताया कि उन्होंने अपने नवजात बच्चे को पहली बार वह भी दो दिन बाद अपनी बाहों में उठाया। अपने बच्चे को अपने हाथ में देख भारती खुशी और इमोशन की वजह से रो पड़ी। बच्चे के जन्म के बाद उसे कुछ मेडिकल टेस्ट के लिए अलग ले जाया गया था,
जब अस्पताल की टीम बच्चे को आखिरकार उनके पास लेकर आई, तो भारती अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी और फूट-फूट कर रो पड़ी। भारती अपने दूसरे बच्चे को प्यार से काजू बुलाती है। उन्होंने कहा, कितना प्यारा है। आखिरकार काजू मेरे हाथ में आ चुका है। एकदम सुंदर और हेल्दी बेबी है। गोले की तरह जल्द ही हम इसकी शक्ल दिखाएंगे। बस यह खुश रहे, हेल्दी रहे। फिलहाल आपका इस वीडियो पर क्या कहना है? हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं.