सलमान खान बोले ऐश्वर्या राय को अजय देवगन नहीं, समीर साथ जाना चाहिए था..

संजय लीला भंसाली की हम दिल दे चुके सनम बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक लव स्टोरीज में से एक है। 1999 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल्स में थे। मूवी को बॉक्स ऑफिस और क्रिटिक्स दोनों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। मगर सलमान इसकी एंडिंग से नाख थे। उनकी शिकायत इस बात को लेकर थी कि ऐश्वर्या का किरदार अंत में उनकी जगह अजय को चुन लेता है,

फिल्म में सलमान एनआरआई लड़के समीर का किरदार निभाते हैं। समीर क्लासिकल म्यूजिक सीखने के लिए भारत आता है। यहां जिन गुरु से वो ट्रेनिंग लेता है उनकी बिटिया नंदिनी के साथ प्रेम में पड़ जाता है। जब उसके गुरु को इस बात का पता चलता है तो वह समीर को वहां से चले जाने का आदेश दे देते हैं। कुछ समय बाद नंदिनी की शादी वनराज यानी अजय देवगन से हो जाती है। हालांकि जब उसे नंदिनी के पुराने प्यार का पता चलता है तो वह उसे समीर के पास ले जाता है,

लेकिन बड़े उधेरबुन के बाद नंदिनी समीर की जगह वापस वनराज के पास आ जाती है। सलमान खान इसी बात से नाखुश थे। फिल्म जर्नलिस्ट मोहर बासू ने सलमान खान की बायोग्राफी द सुल्तान ऑफ बॉलीवुड में इस घटना का जिक्र किया है। दरअसल सलमान ने तेरे नाम के प्रमोशन के दौरान हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि अगर वो इस फिल्म के डायरेक्टर होते तो इसकी दूसरी एंडिंग रखते। उनका मानना था कि प्यार को किसी भी ट्रेडिशन से ज्यादा तर्जीह नहीं मिलनी चाहिए,

वो कहते हैं मुझे हम दिल दे चुके सनम का एंडिंग सही नहीं लगा। संजय लीला भंसाली चाहते थे कि फिल्म का एंड थोड़ा डिप्रेसिंग हो लेकिन मेरी राय में प्यार सबसे ऊपर होता है। हर परंपरा से ऊपर। अगर आप एक ट्रेडिशनल फिल्म बना रहे हैं तो फिर प्यार को ही अहमियत मिलनी चाहिए। वो आगे कहते हैं नंदिनी को अपने पति को छोड़कर उसी इंसान के पास जाना चाहिए था जिससे वह प्यार करती थी.

उसके पति ने जो किया नंदनी के लिए वो भगवान जैसे थे। लेकिन अगर मैं हम दिल दे चुके सनम बनाता तो मैं नंदनी को उसी इंसान के साथ जाने देता जिससे वो सच में प्यार करती थी। दूसरे शब्दों में कहे तो सलमान चाहते थे कि फिल्म के अंत में ऐश्वर्या राय का किरदार अजय की जगह उन्हें चुने। वो फिल्म को एक तरह से हैप्पी एंडिंग देना चाहते थे,

मगर भंसाली इसके लिए तैयार नहीं हुए। उन्होंने ओरिजिनल स्क्रिप्ट के साथ जाना सही समझा। हम दिल दे चुके सनम का यह क्लाइमेक्स उस दौर के लिहाज से काफी शॉकिंग था। बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी। यह तमाम जानकारी मेरे साथी शुभांजल ने जुटाई है.

Leave a Comment