बिग बॉस शो में एक बार फिर से कुनिका ने अपने और कुमार शानू के रिश्ते के बारे में बात की है। कुनिका जो फिल्म इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेस है वो कुमार शानू के साथ एक टाइम पर लिव इन में थी। तब कुमार शानू ऑलरेडी मैरिड थे और कुनिका के साथ उनका अफेयर था और दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे,
हालांकि कुमार शानू का उनकी पत्नी से तलाक का मामला चल रहा था लेकिन तलाक हुआ नहीं था। कोनिका ने इतने सालों बाद कुमार शानू वाले टॉपिक पर चुप्पी क्यों तोड़ी? यह बार-बार उनसे पूछा जाता है। और अब फाइनली बिग बॉस के घर में कोनिका ने क्लियर किया कि आखिर अब 27 साल जब उस बात को हो गए तो इस टॉपिक पर वो अब क्यों बात कर रही है,
कोनिका का कहना है कि यह बात उनके अंदर बहुत समय से थी और इस बात की वजह से वह बहुत ही बोझल महसूस कर रही थी। यही वजह है कि उन्होंने डिसाइड किया कि वो अपने और कुमार शानू के रिश्ते के बारे में भी बात करेगी। जाहिर सी बात है एक मैरिड मैन के साथ जब वह लिवन में थी तो उंगलियां कुनिका पर भी उठी थी और उन्हें होम ब्रेकर भी कहा गया था,
यही वजह है कि अब इतने सालों बाद कुनिका ने चुप्पी तोड़ी है और कुमार शानू के साथ अपने रिश्ते पर क्लेरिटी दी है क्योंकि इस दाग को लेकर वो और ज्यादा नहीं जीना चाहती है। कुनिका ने यह भी क्लियर किया कि जब कुमार शानू अपनी पत्नी को ऑलरेडी छोड़कर कुनिका के साथ लिव इन में रह रहे थे तो फिर ऐसा क्या हुआ कि कुनिका और कुमार शानू का ब्रेकअप हो गया,
कुनिका ने बताया कि कुमार शानू जिस वक्त अपनी पत्नी को छोड़कर कुनिका के साथ लिवन में रह रहे थे तभी कुनिका के नाक के नीचे कुमार शानू बाहर किसी और से भी अफेयर कर रहे थे। कुनिका अपना सब कुछ कुमार शानू को सौंप चुकी थी। वो उन्हें अपना पति मान चुकी थी और तब कुमार शानू ने जब किसी और से अफेयर किया तो यह चीज कुनिका बर्दाश्त नहीं कर पाई। इसी वजह से कुनिका ने कुमार शानू को छोड़ा। अब कुनिका की यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही.